IndusInd Bank Shares: देश के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में से एक, इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 11 मार्च को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 22% तक क्रैश होकर 696.65 रुपये पर आ गए। यह इसका पिछले एक साल का नया निचला स्तर है। यह गिरावट तब आई जब बैंक ने अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में खामियों की बात स्वीकारी, जिसके चलते इसके मुनाफे पर लगभग 1,500 करोड़ रुपये का असर पड़ने का अनुमान जताया जा रहा है। यह जानकारी सामने के बाद आई कई ब्रोकरेज फर्मों और एनालिस्ट्स ने शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस घटा दिए, जिससे निवेशकों का भरोसा और कमजोर हुआ है।