IndusInd Bank के CEO पद के लिए ये नाम आए सामने, शेयर 5% उछला, ₹881 तक पहुंचा भाव

IndusInd Bank shares: इंडसइंड बैंक के सीईओ पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच आज 27 जून को बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान बैंक के शेयरों में लगभग 5 प्रतिशत की उछाल आई और इसका भाव 881 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया। यह तेजी इस रिपोर्ट के बाद आई कि इंडसइंड बैंक के अगले सीईओ के लिए तीन मजबूत दावेदार सामने आए हैं

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 2:04 PM
Story continues below Advertisement
IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के CEO और MD सुमंत कथपालिया ने 29 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दिया था

IndusInd Bank shares: इंडसइंड बैंक के सीईओ पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच आज 27 जून को बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान बैंक के शेयरों में लगभग 5 प्रतिशत की उछाल आई और इसका भाव 881 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया। यह तेजी इस रिपोर्ट के बाद आई कि इंडसइंड बैंक के अगले सीईओ के लिए एक्सिस बैंक के डिप्टी CEO राजीव आनंद सबसे मजबूत दावेदार बनकर सामने आए हैं।

CEO पद की रेस में कौन-कौन?

CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव आनंद का नाम इंडसइंड बैंक के अगले CEO के रूप में सबसे आगे चल रहा है। अगर उन्हें यह पद मिलता है तो वे सुमंत कथपालिया की जगह लेंगे, जिन्होंने अप्रैल के अंत में इस्तीफा दे दिया था। कथपालिया ने बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में पाई गई गड़बड़ियों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था।

इस पद की दौड़ में दो और बड़े नाम सामने आए हैं। इनमें HDFC बैंक के कमर्शियल और रूरल बैंकिंग वर्टिकल ग्रुप हेड राहुल शुक्ला और बजाज फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप साहा का नाम शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, इंडसइंड बैंक का बोर्ड इन तीनों नामों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को मंजूरी के लिए भेजने वाला है।


सुमंत कथपालिया ने 29 अप्रैल को दिया था इस्तीफा

इंडसइंड बैंक ने 29 अप्रैल को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके CEO और MD सुमंत कथपालिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सुमंत ने अपने इस्तीफे में कहा, "मैं उन तमाम कार्यों की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं जो मेरी जानकारी में लाए गए हैं।" RBI ने कथपालिया को केवल एक साल का कार्यकाल विस्तार दिया था, जबकि बैंक ने तीन साल के कार्यकाल विस्तार की सिफारिश की थी।

इसी के चलते, बैंक ने अंतरिम अवधि के लिए RBI से एक "कमेटी ऑफ एग्जिक्यूटिव्स" गठित करने की अनुमति मांगी थी, जिसे बाद में मंजूरी भी मिल गई। इस समिति में बैंक के दो सीनियर अधिकारी शामिल हैं। पहले सौमित्र सेन, जो कंज्यूमर बैंकिंग के हेड हैं और दूसरे अनिल राव, जो बैंक के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हैं। ये दोनों मिलकर CEO के कार्यभार को तब तक संभालेंगे जब तक नया CEO नियुक्त नहीं होता।

राजीव आनंद की भूमिका

बता दें कि एक्सिस बैंक ने 25 अप्रैल को एक बयान में बताया था कि उसके डिप्टी सीईओ राजीव आनंद 3 अगस्त को रिटायर होंगे। रिटायरमेंट के बाद भी वे 'एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Axis Max Life Insurance)' के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन के रूप में जुड़े रहेंगे।

शेयर बाजार की प्रतिक्रिया

CEO पद को लेकर इन चर्चाओं ने निवेशकों में उत्साह बढ़ा दिया, जिसके चलते इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई और स्टॉक ₹881 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस साल अब तक बैंक के शेयरों में करीब 11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- गुजरात के जामनगर में बन सकती है ONGC की नई रिफाइनरी, सऊदी अरब करेगा क्रूड ऑयल की सप्लाई

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।