IndusInd Bank Shares: जून तिमाही के नतीजों के बाद 2% उछला शेयर, अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड? जानिए

IndusInd Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के बैंक, इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 29 जुलाई को हल्की तेजी देखी गई। कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के बाद शेयरों में 2 प्रतिशत की उछाल आई और शेयर का भाव 819 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 68% गिरकर 684 करोड़ रुपये रहा। इसका मुख्य कारण लोन में गिरावट और संभावित बैड लोन के लिए किए ऊंचे प्रावधान रहे

अपडेटेड Jul 29, 2025 पर 10:10 AM
Story continues below Advertisement
IndusInd Bank Shares: कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली

IndusInd Bank Shares: प्राइवेट सेक्टर के बैंक, इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 29 जुलाई को हल्की तेजी देखी गई। कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के बाद शेयरों में 2 प्रतिशत की उछाल आई और शेयर का भाव 819 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 68% गिरकर 684 करोड़ रुपये रहा। इसका मुख्य कारण लोन में गिरावट और संभावित बैड लोन के लिए किए ऊंचे प्रावधान रहे। कंसॉलिडेटेड आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 72% घटकर 604 करोड़ रुपये रहा।

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी ब्याज से होने वाली आय सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 4,640 करोड़ रुपये रही। हालांकि, मनीकंट्रोल के पोल में एनालिस्ट्स ने इसके 4,279 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था, जबकि मुनाफा 559 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। यानी नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे, लेकिन सालाना आधार पर कमजोरी साफ नजर आई।

बैंक की कुल कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 30 जून 2025 तक 16.63 प्रतिशत रहा, जबकि पिछले साल जून में यह 17.04 प्रतिशत था। इस तिमाही के दौरान बैंक के लोन और डिपॉजिट्स दोनों में 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जो मुख्य रूप से होलसेल सेगमेंट की कमजोरी के चलते हुआ।


IndusInd Bank Shares: अब खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

ब्रोकरेज हाउसों की बात करें तो इस शेयर को लेकर उनकी राय बंटी हुई नजर आ रही है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie) ने इंडसइंड बैंक के शेयर को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 650 रुपये रखा है। यह बैंक के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 19 प्रतिशत गिरावट की आशंका है। ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक का मुनाफा अनुमानों के मुताबिक रहा है,लेकिन क्रेडिट कॉस्ट और कमजोर फीस इनकम मुनाफे को दबा सकती है।

दूसरी ओर, सिटी ने इंडसइंड बैंक के शेयर को 765 रुपये का टारगेट प्राइस देत हुए 'Sell (बेचने)' की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के मार्जिन, फीस और क्रेडिट कॉस्ट सहित कई अहम पैरामीटर पर बैंक का प्रदर्शन अभी भी दबाव में हैं। हालांकि, उसने माना कि माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में तनाव घटा है, लेकिन व्हीकल लोन और दूसरे रिटेल सेगमेंट में दबाव बना हुआ है।

CLSA ने इंडसइंड बैंक के शेयर को 'होल्ड' की रेटिंग दी है और इसके लिए 725 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक का मैनजमेंट फिलहाल अपने कारोबार को स्थिर बनाने पर फोकस कर रहा है और उसने नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति को लेकर आरबीआई के पास प्रस्ताव भेजा है।

बर्नस्टीन ने जताया भरोसा

हालांकि इन सबसे उलट, बर्नस्टीन ने इंडसइंड बैंक के शेयर पर भरोसा जताया है और इसे 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है। साथ ही इसके लिए 1,000 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक के क्लीन-अप अभियानों का पहली तिमाही के नतीजों पर असर नहीं दिखा है। साथ ही एसेट क्वालिटी में गिरावट, कम फीस इनकम और NIM में कमजोरी जैसे पुराने सवाल अब भी कायम हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि निकट भविष्य में RoA में सुधार के लिए स्पष्ट उपायों की कमी दिक रही है, जिसके चलते बैंक के प्रॉफिट आउटलुक का दोबारा आकलन हो सकता है।

2025 में अब तक 17% गिरा शेयर

सबह 9.50 के करीब, इंडसइंड बैंक के शेयर एनएसई पर 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 810 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में करीब 7.32 फीसदी और इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 17 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Stock market : गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Jul 29, 2025 10:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।