Get App

IndusInd Bank Stock: इंडसइंड बैंक के शेयरों में अभी निवेश करें या जांच के नतीजों का इंतजार करें?

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 11 मार्च की गिरावट के बाद स्थिरता दिखी है। लेकिन, बैंक के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं है। ऐसे में बैंक के स्टॉक्स सीमित दायरे में बन रह सकते हैं। कई ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक के टारगेट प्राइस घटा दिए हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 1:44 PM
IndusInd Bank Stock: इंडसइंड बैंक के शेयरों में अभी निवेश करें या जांच के नतीजों का इंतजार करें?
18 मार्च को इंडसइंड का स्टॉक 1:30 बजे 0.089 फीसदी चढ़कर 678 रुपये पर चल रहा था।

इंडसइंड बैंक के शेयर 18 मार्च को मजबूत खुलने के बाद लाल निशान में आ गए। 11 मार्च को आई गिरावट ने इस स्टॉक पर बड़ी चोट की है। कई निवेशक इंडसइंड बैंक के शेयरों में निवेश के मौके तलाश रहे हैं। खासकर 15 मार्च को आरबीआई के इस बयान के बाद शेयरों में निवेश का बढ़ता दिख रहा है कि इंडसइंड बैंक की वित्तीय स्थिति को लेकर किसी तरह की चिंता की बात नहीं है। सवाल है कि तेज गिरावट के बाद क्या इंडसइंड के शेयरों में निवेश करने से मोटी कमाई होगी?

ब्रोकरेज फर्मों की अलग-अलग राय

IndusInd Bank के शेयरों के बारे में ब्रोकरेज फर्मों की अलग-अलग राय है। एमके ग्लोबल ने हाल में अपने मॉडल पोर्टफोलियो में इंडसइंड बैंक के स्टॉक के शामिल होने पर अफसोस जताया था। उसने यह भी कहा था कि उसने इस स्टॉक को बेचने में काफी देर कर दी। इस ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि जब तक नए सीईओ की नियुक्ति नहीं हो जाती है, इस स्टॉक में ज्यादा उछाल नहीं दिखेगा। ध्यान देने वाली बात है कि RBI ने इंडसइंड बैंक के सीईओ सुमंत कठपालिया को सिर्फ 1 साल का एक्सटेंशन दिया है।

ब्रोकरेज फर्मों ने घटाए प्राइस टारगेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें