इंडसइंड बैंक में प्रॉब्लम जल्द खत्म होती नहीं दिख रही है। डेरिवेटिव्स लैप्सेज की खबर से 11 मार्च को स्टॉक्स क्रैश कर गए। इससे पहले एसेट क्वालिटी की चिंता से शेयर गिर रहे थे। बैंक के एमडी को आरबीआई से सिर्फ एक साल का एक्सटेंशन मिला है, जबकि बोर्ड ने तीन साल के एक्सटेंशन प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 11 मार्च को करीब 3 बजे बैंक का शेयर 27.53 फीसदी गिरकर 656 रुपये पर चल रहा था। किसी बड़े बैंक के स्टॉक में एक दिन में इतनी गिरावट शायद ही कभी देखने को मिलती है। सवाल है कि क्या आपको यह स्टॉक खरीदना चाहिए?
