Get App

IndusInd Bank Stock price: इंडसइंड बैंक के शेयरों में निवेश करें, स्टॉक्स को बेचें या निवेश बनाए रखें?

IndusInd Bank ने स्टॉक एक्सचेंजों को डेरिवेटिव ट्रेड पोर्टफोलियो में लैप्सेज के बारे में 10 मार्च को बताया। लेकिन, यह लैप्सेज कितना बड़ा है, इसकी जानकारी स्वतंत्र जांच एजेंसी की रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी। अगर यह लैप्सेज ज्यादा है तो बैंक को बड़ी दिक्कत हो सकती है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 3:48 PM
IndusInd Bank Stock price: इंडसइंड बैंक के शेयरों में निवेश करें, स्टॉक्स को बेचें या निवेश बनाए रखें?
11 मार्च को करीब 3 बजे बैंक का शेयर 27.53 फीसदी गिरकर 656 रुपये पर चल रहा था।

इंडसइंड बैंक में प्रॉब्लम जल्द खत्म होती नहीं दिख रही है। डेरिवेटिव्स लैप्सेज की खबर से 11 मार्च को स्टॉक्स क्रैश कर गए। इससे पहले एसेट क्वालिटी की चिंता से शेयर गिर रहे थे। बैंक के एमडी को आरबीआई से सिर्फ एक साल का एक्सटेंशन मिला है, जबकि बोर्ड ने तीन साल के एक्सटेंशन प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 11 मार्च को करीब 3 बजे बैंक का शेयर 27.53 फीसदी गिरकर 656 रुपये पर चल रहा था। किसी बड़े बैंक के स्टॉक में एक दिन में इतनी गिरावट शायद ही कभी देखने को मिलती है। सवाल है कि क्या आपको यह स्टॉक खरीदना चाहिए?

चौथी तिमाही में बैंक को लॉस उठाना पड़ सकता है

IndusInd Bank ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि उसे डेरिवेटिव ट्रेड पोर्टफोलियो में लैप्सेज मिला है, जिससे दिसंबर 2024 के बैंक के नेटवर्थ पर करीब 2.35 फीसदी का निगेटिव असर पड़ सकता है। यह लैप्सेज बैंक की आंतरिक जांच में सामने आई है। यह लैप्सेज कितना बड़ा है, इसकी जानकारी बाहरी एजेंसी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी। एनालिस्ट्स के साथ बातचीत में बैंक के मैनेजमेंट ने कहा है कि चौथी तिमाही में बैंक को इस लैप्सेज के चलते करीब 2,100 करोड़ रुपये का लॉस हो सकता है।

RBI ने दिया सिर्फ एक साल का एक्सटेंशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें