Get App

बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास

Chola Invest के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1220 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Chola Invest के शेयर में 1280 से 1310 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1220 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 4:43 PM
बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास
Popular Vehicles पर मिडकैप सेगमेंट से SMIFS के शरद अवस्थी ने 157 के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में कमजोरी नजर आई। बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर बंद हुए। बाजार में आज गैस शेयरों में कमजोरी नजर आई। इसमें आईजीएल, महानगर गैस और गुजरात गैस में 6 से 18 परसेंट की गिरावट दिखी। इसके साथ ही आईटी शेयरों में मंदी देखने को मिली। इसमें टीसीएस, इंफोसिस, और विप्रो के स्टॉक्स में 2 से 3 परसेंट की कमजोरी देखने को मिली। दूसरी तरफ मेटल शेयरों की चमक आज बढ़ी हुई दिखी। इसमें हिंडाल्को, वेदांता और टाटा स्टील में 3 से 5 परसेंट की तेजी नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इंफो एज, चोला इनवेस्ट, सिप्ला और पॉपुलर व्हीकल्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Info Edge

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि इन्फो एज के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 7500 के स्ट्राइक वाली पुट 115 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 170 से 220 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 70 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Chola Invest Future

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से चोला इनवेस्ट के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1280 से 1310 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1220 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1245 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें