कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में कमजोरी नजर आई। बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर बंद हुए। बाजार में आज गैस शेयरों में कमजोरी नजर आई। इसमें आईजीएल, महानगर गैस और गुजरात गैस में 6 से 18 परसेंट की गिरावट दिखी। इसके साथ ही आईटी शेयरों में मंदी देखने को मिली। इसमें टीसीएस, इंफोसिस, और विप्रो के स्टॉक्स में 2 से 3 परसेंट की कमजोरी देखने को मिली। दूसरी तरफ मेटल शेयरों की चमक आज बढ़ी हुई दिखी। इसमें हिंडाल्को, वेदांता और टाटा स्टील में 3 से 5 परसेंट की तेजी नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इंफो एज, चोला इनवेस्ट, सिप्ला और पॉपुलर व्हीकल्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
