Get App

Info Edge Share Price: एक शेयर को 5 छोटे शेयरों में तोड़ेगी कंपनी, कीमत 3% उछली

Info Edge India Share Price: स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फाइनल नहीं की गई है। कंपनी इसके बारे में जल्द घोषणा करेगी। इनफो एज (इंडिया) में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 37.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 4:09 PM
Info Edge Share Price: एक शेयर को 5 छोटे शेयरों में तोड़ेगी कंपनी, कीमत 3% उछली
स्टॉक स्प्लिट पर अभी Info Edge शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है।

Info Edge Stock Price: naukri.com, jeevansathi.com, 99acres.com की मालिक इनफो एज (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में तोड़ेगी। इस फैसले पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फाइनल नहीं की गई है। कंपनी इसके बारे में जल्द घोषणा करेगी।

5 फरवरी को Info Edge India के शेयर में तेजी है। शेयर बीएसई पर सुबह मामूली बढ़त के साथ 7704.25 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से 3.7 प्रतिशत चढ़ा और 7988.70 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 7943.20 रुपये पर सेटल हुआ।

एक साल में शेयर 50 प्रतिशत मजबूत

Info Edge India का शेयर एक साल में 50 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। एक सप्ताह में कीमत 6 प्रतिशत उछली है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 37.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। इनफो एज के शेयर ने बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 9,194.95 रुपये 6 जनवरी 2025 को क्रिएट किया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 4,967.10 रुपये 14 मार्च 2024 को देखा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें