Info Edge Stock Price: naukri.com, jeevansathi.com, 99acres.com की मालिक इनफो एज (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में तोड़ेगी। इस फैसले पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फाइनल नहीं की गई है। कंपनी इसके बारे में जल्द घोषणा करेगी।