Infosys के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी की पत्नी रोहिणी नीलेकणी (Rohini Nilekani) ने एक स्मॉलकैप फर्म में फ्रेश इनवेस्टमेंट किया है। इस कंपनी का नाम ऑलकार्गो गति लिमिटेड (Allcargo Gati) है, जो कि लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन सर्विसेज प्रोवाइड करती है। नीलेकणी ने फर्म में कुल 8.5 करोड़ रुपये का निवेश किया। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 3.67 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 108.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,600 करोड़ रुपये हो गया है।