कारोबारी हफ्ते के पहले दिन अदाणी ग्रुप के शेयरों जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अदाणी एंटरप्राइजेज 18 परसेंट ऊपर चढ़ गया। अदाणी पोर्ट भी 8% उछल गया। जबकि अदाणी टोटल और अदाणी पावर में 5 परसेंट का अपर सर्किट लगा। आज आईटी शेयर की चमक बढ़ी हुई दिखी। CYIENT, 63 MOONS और MASTEK के शेयरों में उछाल देखने को मिला। UJJIVAN, PNB और UJJIVAN SFB में तेजी नजर आई। इस बीच आज sharadmishra.com के शरद मिश्रा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने कम समय में कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-