Credit Cards

Infosys पर मॉर्गन स्टेनली और जेफरीज दोनों का आया दिल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

Infosys share price: इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2023 के वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि आगे कंपनियां क्लाउड और जनरेटिव एआई पर खर्च बढ़ाएंगी जिससे आईटी सेवाओं की मांग में तेजी आएगी। इसके अलावा साइबर सुरक्षा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और इमर्सिव टेक्नोलॉजी पर भी कंपनियों का खर्च बढ़ता दिखेगा

अपडेटेड Jun 07, 2023 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी ने अपने गाइडेंस में कहा है कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की आय में 4-7 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। वहींस बाजार का अनुमान है कि इस अवधि में कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ 6-8 फीसदी रह सकती है

Infosys share price: आईटी सर्विस कंपनी इंफोसिस (Infosys) के मार्च तिमाही के खराब नतीजों के बावजूद विदेशी ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टेनली और जेफरीज इस स्टॉक की ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर आशावादी बने हुए हैं। यह आशावाद कंपनी के वित्त वर्ष 2023 के वार्षिक रिपोर्ट से उपजा है। इस रिपोर्ट में कंपनी ने कहा है कि उसको उम्मीद है कि डिजिटलीकरण पर बढ़ते फोकस के चलते लंबी अवधि में दुनियाभर की कंपनियां अपने आईटी खर्च में बढ़त करेंगी। हालांकि लागत कम करने की कोशिशों के चलते शॉर्ट टर्म में आईटी खर्च में कमी देखने को मिल सकती है।

मॉर्गन स्टेनली ने इंफोसिस पर ओवरवेट रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1475 रुपये तय की है। वहीं जेफरीज ने इस स्टॉक को 1570 रुपए के टार्गेट प्राइस देते हुए स्टॉक को बाय रेटिंग दी है।

इन्फोसिस वित्त वर्ष 2023  वार्षिक रिपोर्ट 


इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2023 के वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि आगे कंपनियां क्लाउड और जनरेटिव एआई पर खर्च बढ़ाएंगी जिससे आईटी सेवाओं की मांग में तेजी आएगी। इसके अलावा साइबर सुरक्षा, IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) और इमर्सिव टेक्नोलॉजी पर भी कंपनियों का खर्च बढ़ता दिखेगा। इंफोसिस में इस बात को समझते हुए अपने डिजिटल कारोबार के विस्तार में बड़ा निवेश किया है। जेफरीज के मुताबित कंपनी को इसका अच्छा फायदा मिलेगा।

कंपनी का कर्मचारी आधार साल-दर-साल स्थिर बना हुआ है। इसकी मुख्य वजह फ्रेशर हायरिंग रेट कम होना रहा है। हालांकि, मध्यम स्तर के कर्मचारियों के बीच नौकरी छोड़ने की दर ज्यादा रहने से कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ा। यह रुझान आगे भी बना रह सकता है।

घरेलू इकोनॉमी पर आधारित स्टॉक लग रहे अच्छे, मेटल और आईटी स्टॉक्स से रहें दूर

FY23 में कंपनी के रिटर्न ऑन इक्विटी 300 बेसिस प्वाइंट की बढ़त

कंपनी को वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो जेफरीज का कहना है कि FY23 में कंपनी के रिटर्न ऑन इक्विटी 300 बेसिस प्वाइंट यानी 3 फीसदी की बढ़त के साथ 32 फीसदी पर रही है। इसमें हायर एसेट टर्नओवर और बैंलेंस शीट में कम नकदी का अहम योगदान रहा है। कंपनी के फ्री कैश फ्लो का कनवर्जन साल-दर-साल बिगड़ता गया है लेकिन अब ये कोविड-पूर्व के स्तर पर आ गया है।

कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का कंसोलीडेटेड मुनाफा 7.8 फीसदी की बढ़त के साथ 6128 करोड़ रुपये पर रहा था। जबकि रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़कर 37441 करोड़ रुपये पर रहा था। दोनों आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहे थे।

स्टॉक को ब्रोरकरेजेज की तरफ से 29 “buy” कॉल

कंपनी ने अपने गाइडेंस में कहा है कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की आय में 4-7 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। वहींस बाजार का अनुमान है कि इस अवधि में कंपनी की कॉन्सटेंट करेंसी ग्रोथ 6-8 फीसदी रह सकती है। इस स्टॉक को ब्रोरकरेजेज की तरफ से 29 “buy” कॉल, 9 “hold” कॉल और 9 “sell” कॉल मिली है। फिलहाल 1.30 बजे के आसपास ये शेयर एनएसई पर 10.10 रुपए यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 1289.05 रुपए पर नजर आ रहा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।