Infosys Share Price: आईटी कंपनी Infosys के शेयर में 19 जुलाई को इंट्राडे के दौरान 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के उम्मीद से अच्छे नतीजों को देखकर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और नोमुरा ने इंफोसिस के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। जेफरीज ने टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति शेयर कर दिया है और 'बाय' रेटिंग दी है। नोमुरा ने भी 'बाय' कॉल के साथ नया टारगेट प्राइस 1,950 रुपये प्रति शेयर दिया है। अच्छे तिमाही नतीजों और ब्रोकरेज के इस कदम से इंफोसिस के शेयर में खरीद बढ़ी है।