Credit Cards

Infosys Share Price: अभी कितना गिरेगा इंफोसिस? कमजोर नतीजे ने आज 10% तोड़ दिए शेयर

Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है और शेयर धड़ाम से 10 फीसदी टूट गए। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2023-24 के अपने रेवेन्यू गाइडेंस को घटा दिया है जिसके चलते शेयरों की बिकवाली बढ़ी। इसके अलावा अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी को जो नेट प्रॉफिट हुआ, वह भी मार्केट की उम्मीदों से कम रहा। इसने भी इंफोसिस को लेकर माहौल खराब किया

अपडेटेड Jul 21, 2023 पर 8:20 PM
Story continues below Advertisement
Infosys ने चालू वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस घटाकर 1-3.5 फीसदी कर दिया है। पहले यह अनुमान 4-7 फीसदी पर था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है और शेयर धड़ाम से 10 फीसदी टूट गए। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2023-24 के अपने रेवेन्यू गाइडेंस को घटा दिया है जिसके चलते शेयरों की बिकवाली बढ़ी। इसके अलावा अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी को जो नेट प्रॉफिट हुआ, वह भी मार्केट की उम्मीदों से कम रहा। इसने भी इंफोसिस को लेकर माहौल खराब किया।

    फीकी जून तिमाही और कमजोर ग्रोथ गाइडेंस के चलते मैक्वॉयरी और नोमुरा जैसे कुछ ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है जबकि बाकी ने सावधानी बरतने को कहा है। आज शेयरों के हालत की बात करें तो दिन के आखिरी में यह बीएसई पर यह 8.18 फीसदी गिरकर 1330.40 रुपये (Infosys Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1311.60 रुपये तक आ गया था।

    Infosys ने कितना घटाया रेवेन्यू गाइडेंस


    इंफोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू गाइडेंस घटाकर 1-3.5 फीसदी कर दिया है। पहले यह अनुमान 4-7 फीसदी पर था। रेवेन्यू गाइडेंस में यह कटौती मार्केट के अनुमान से भी ज्यादा तेज है। कंपनी ने चुनौतीपूर्ण मैक्रोइकनॉमिक माहौल को इस कटौती का कारण बताया है। इसके चलते न सिर्फ इंफोसिस के शेयर धड़ाम से गिर गए बल्कि रिजल्ट का ऐलान होने के बाद 20 जुलाई को नास्डाक पर एडीआर (अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स) भी 8.4 फीसदी फिसल गया।

    Infosys Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 11% बढ़कर ₹5,945 करोड़ रहा, कंपनी ने FY24 के ग्रोथ अनुमानों में की कटौती

    क्या है ब्रोकरेज की राय

    जून तिमाही में इंफोसिस को कितने डील मिले, इसके आंकड़ों से मैक्वेरी (Macquarie) को निराशा हुई है। इसके अलावा इंफोसिस को जो 200 करोड़ डॉलर का फ्रेमवर्क डील मिला है, उसे ब्रोकरेज मेगा डील नहीं मान रहा है क्योंकि उसके मुताबिक यह सिर्फ मैनेजमेंट का एस्टीमेट है। इसके अलावा मैक्वेरी को इस बात पर भी संदेह है कि आने वाली तिमाहियों में इंफोसिस को आउटकम-ओरिएंटेड मैनेज्ड सर्विसेज के सौदों में उचित हिस्सेदारी मिलेगी। इस कारण मैक्वेरी ने इसे अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

    वहीं नोमुरा ने भी इसकी रेटिंग डाउनग्रेड कर रिड्यूस कर दी और टारगेट प्राइस करीब 1 फीसदी घटाकर 1210 रुपये कर दिया। कमजोर नतीजे के चलते नोमुरा ने वित्त वर्ष 2024-25 के ईपीएस एस्टीमेट में भी 3-4 फीसदी की कटौती कर दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक गाइडेंस में कटौती डिस्क्रेशनेरी डिमांड में कमी और फैसले लेने में सुस्ती का संकेत है। जेफरीज, बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज और एचएसबीसी ने भी वित्त वर्ष 2024-25 के ईपीएस अनुमान में 2-6 फीसदी की कटौती कर दी है।

    फैसले लेने में देरी, क्लाइंट्स के खर्चों में कटौती जैसी वजहों ने बिगाड़ा Infosys का खेल

    वहीं दूसरी तरफ जेपीमॉर्गन का मानना है कि रेवेन्यू गाइडेंस में तेज कटौती वास्तविकता को पहचानना है और अब इसके आधार पर वैल्यूएशन भी तय होना चाहिए। ब्रोकरेज का मानना है कि नेट प्रॉफिट में सुस्ती और गाइडेंस में कटौती से कंपनी के शॉर्ट से मीडियम टर्म में इंफोसिस के वैल्यूएशन पर असर पड़ेगा। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 के गाइडेंस में जो बदलाव हुआ है, उससे इसके नियर टर्म में निगेटिव असर दिख सकता है लेकिन लॉन्ग टर्म में ब्रोकरेज अभी भी इसे लेकर पॉजिटिव है। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रोकरेज के मुताबिक मीडियम टर्म में आईटी खर्चों में उछाल से इसे फायदा मिलेगा।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jul 21, 2023 11:55 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।