इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) उन कुछ मुट्ठीभर स्टॉक्स में शामिल है, जिन पर मार्केट में गिरावट का असर नहीं पड़ा है। इसकी बड़ी वजह इंडिगो का शानदार प्रदर्शन है। यह मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाह से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी बन गई है। अब सिर्फ अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन से छोटी है। इंडिगो का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ (ट्रिलियन) रुपये को पार कर गया है। सितंबर के अंत से स्टॉक मार्केट में गिरावट जारी है। लेकिन, इस दौरान भी इंडिगो का स्टॉक लगातार चढ़ता रहा है। बीते छह महीने में इंडिगो का स्टॉक 12 फीसदी चढ़ा है, जबकि बीते एक साल में इसने 47 फीसदी रिटर्न दिया है।