Get App

InterGlobe Aviation Stocks: गिरावट में भी हिमालय की तरह डटा रहा Indigo का स्टॉक, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह शेयर?

indigo stocks News: इंडिगो का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ (ट्रिलियन) रुपये को पार कर गया है। सितंबर के अंत से स्टॉक मार्केट में गिरावट जारी है। लेकिन, इस दौरान भी इंडिगो का स्टॉक लगातार चढ़ता रहा है। बीते छह महीने में इंडिगो का स्टॉक 12 फीसदी चढ़ा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 11:52 AM
InterGlobe Aviation Stocks: गिरावट में भी हिमालय की तरह डटा रहा Indigo का स्टॉक, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह शेयर?
Indigo के स्टॉक ने बीते एक साल में 47 फीसदी रिटर्न दिया है।

इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) उन कुछ मुट्ठीभर स्टॉक्स में शामिल है, जिन पर मार्केट में गिरावट का असर नहीं पड़ा है। इसकी बड़ी वजह इंडिगो का शानदार प्रदर्शन है। यह मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाह से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी बन गई है। अब सिर्फ अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन से छोटी है। इंडिगो का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ (ट्रिलियन) रुपये को पार कर गया है। सितंबर के अंत से स्टॉक मार्केट में गिरावट जारी है। लेकिन, इस दौरान भी इंडिगो का स्टॉक लगातार चढ़ता रहा है। बीते छह महीने में इंडिगो का स्टॉक 12 फीसदी चढ़ा है, जबकि बीते एक साल में इसने 47 फीसदी रिटर्न दिया है।

Indigo की तेज ग्रोथ के लिए रनवे तैयार

Indigo के लिए स्थितियां अनुकूल दिख रही हैं। कोविड के बाद एयरलाइंस इंडस्ट्री में जोरदार तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे भी इस इंडस्ट्री की ग्रोथ तेज बनी रहेगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा Interglobe Aviation को मिलेगा। अगले पांच साल में देश में हवाई यात्रा (देश में और देश से बाहर) करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। सरकार देश में एयरपोर्ट का शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की कोशिश कर रही है। टियर 2 शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ रही है। मिडिल क्लास की बढ़ती इनकम ने फ्लाइट के टिकट के प्राइस को उनकी पहुंच में ला दिया है।

गिरावट के बीच भी इनवेस्टर्स नहीं बेच रहे स्टॉक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें