रेगुलेटरी चिंताओं और अमेरिका में मंदी की आशंका से 6 सितंबर को बाजार में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1,017 प्वाइंट गिरकर 81,184 पर और निफ्टी निफ्टी 293 प्वाइंट गिरकर 24,852 पर बंद हुआ। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड(PGIM India Mutual Fund) के CIO विनय पहाड़िया (Vinay Paharia) ने सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में कहा कि उनके फंड में अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश किया है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में 3 साल का आउटलुक रखे। डिपॉजिट के साथ क्रेडिट ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि बैंकिग सेक्टर में शॉर्ट टर्म में परेशानी नजर आ रही है।