Get App

लार्जकैप और मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स के पसंदीदा शेयर, क्या आपने भी किया है इनमें निवेश

Investing:सेबी ने 2018 के अपने रि-कटेगराजेशन कवायद के जरिेए लार्ज और मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीमों के लिए लार्जकैप और मिडकैप शेयरों में कम से कम 35 प्रतिशत निवेश करना अनिवार्य कर दिया है। बाकी का 65 फीसदी निवेश स्मॉलकैप शेयरों, डेट इंस्ट्रूमेंट्स और कैश इक्विवेलेंट में किया जा सकता है। इन स्कीमों का लक्ष्य स्थापित और उभरती कंपनियों दोनों तरह की कंपनियों में निवेश करके स्थिर ग्रोथ हासिल करना होता है। स्मॉलकैप शेयरों में भी इन स्कीमों का आवंटन भी काफी अच्छा रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2023 पर 7:18 PM
लार्जकैप और मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम्स के पसंदीदा शेयर, क्या आपने भी किया है इनमें निवेश
Infosys मार्केट कैप के लिहाज से यह लार्ज कैप कंपनी है। ये स्टॉक 24 म्यूचुअल फंड की लार्जकेप और मिडकैप स्कीमों में शामिल हैं।

केपिटल मार्केट की नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Securities and Exchange Board of India (SEBI)ने 2018 के अपने रि-कटेगराजेशन कवायद के जरिेए लार्ज और मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीमों के लिए लार्जकैप और मिडकैप शेयरों में कम से कम 35 प्रतिशत निवेश करना अनिवार्य कर दिया है। बाकी का 65 फीसदी निवेश स्मॉलकैप शेयरों, डेट इंस्ट्रूमेंट्स और कैश इक्विवेलेंट में किया जा सकता है। इन स्कीमों का लक्ष्य स्थापित और उभरती कंपनियों दोनों तरह की कंपनियों में निवेश करके स्थिर ग्रोथ हासिल करना होता है। स्मॉलकैप शेयरों में भी इन स्कीमों का आवंटन भी काफी अच्छा रहा है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस कटेगरी की स्कीमों का स्मॉलकैप शेयरों में औसत आवंटन करीब 7 फीसदी था। इस तरह की स्कीम्स निर्धारित सीमाओं के भीतर बाजार की स्थिति के आधार पर लार्ज-, मिड- और स्मॉल-कैप शेयरों में होने वाले अपने निवेश का समायोजन करती हैं। यहां हमने 26 लार्जकेप और मिडकैप स्कीमों के टॉप लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शयरों की सूची दी है। ये आंकडे 26 फरवरी 2023 तक के हैं।

आइए डालते हैं इन शेयरों पर एक नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें