Oil and Gas Stocks: मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच सुलह की संभावनाओं पर तेल और गैस स्टॉक्स रॉकेट बन गए। इसकी वजह ये है कि दोनों देशों के बीच तनाव हल्का होने की उम्मीद में कच्चे तेल के भाव टूट गए। इसके चलते इंडियन ऑयल के शेयर 3.6% उछलकर ₹144.93 (Indian Oil Share Price), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर 3.3% उछलकर ₹323.85 (BPCL Share Price) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 4.5 बढ़कर एनएसई पर ₹411.50 (HPCL Share Price) पर पहुंच गए। हालांकि दूसरी तरफ कच्चे तेल के गिरने से ओएनजीसी के शेयर 2% टूटकर ₹246.13 (ONGC Share Price) और ऑयल इंडिया के शेयर 3.4% गिरकर ₹456.1 (Oil India Share Price) पर आ गए।