IPO YearEnder 2024: घरेलू मार्केट में इस साल काफी उठा-पटक रही। अभी एक कारोबारी दिन और बाकी है और उस दिन यानी 31 दिसंबर को सिर्फ एक कंपनी यूनीमेच ऐरोस्पेस के शेयरों की लिस्टिंग बाकी है। ऐसे में अगर इसे छोड़कर पूरे साल 2024 में आईपीओ की लिस्टिंग को लेकर बात करें तो मेनबोर्ड में यह वर्ष 2021 के बाद सबसे बेहतर साल है। इस साल मेनबोर्ड पर पांच कंपनियों ने आईपीओ निवेशकों के पैसे लिस्टिंग के दिन ही डबल या इससे अधिक कर दिया।