Iran-Israel war : बाजार में आज ईरान-इजरायल सीजफायर के चलते बड़ी रैली आई है। पीएसयू बैंकों में आज खूब खरीदारी हुई है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, केनरा बैंक और यूनियन बैंक में जोरादार तेजी आई है। इसके अलावा रियल्टी, ऑटो, मेटल और ऑटो शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली रही। वहीं डिफेंस शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली है। ईरान-इजरायल सीजफायर से अदानी पोर्ट्स 4 फीसदी दौड़ा है। आज यह स्टॉक निफ्टी का टॉप गेनर बना है। अदानी पोर्ट्स इजरायल के हाइफा पोर्ट को ऑपरेट करती है। ऊधर अदानी ग्रुप के दूसरे शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।