Iran-Israel war : बाजार की नजर आज क्रूड पर है जो बढ़कर 78 डॉलर के पार निकल गया है। दरअसल ईरान-इरजायल लड़ाई में अमेरिका के कूदने के बाद स्ट्रेट ऑफ होर्मुज बंद होने का खतरा बढ़ गया है। ईरान की तरफ से होर्मुज स्ट्रेट बंद करने की धमकी आई है। US अटैक के बाद ईरानी संसद में प्रस्ताव पास हो गया है। हालांकि होर्मुज स्ट्रेट अभी बंद नहीं किया गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई इस पर अंतिम फैसला लेंगे।