Get App

IRCTC का जून तिमाही में अच्छा प्रदर्शन, क्या इसके शेयरों में आपको निवेश करना चाहिए?

IRCTC के रेवेन्यू में इंटरनेट टिकटिंग का सबसे ज्यादा कंट्रिब्यूशन है। इस बिजनेस से इनकम उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गई है। ऐसे में 475 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से कंपनी को मदद मिल सकती है। अगले तीन साल में ये ट्रेनें लॉन्च हो सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 6:10 PM
IRCTC का जून तिमाही में अच्छा प्रदर्शन, क्या इसके शेयरों में आपको निवेश करना चाहिए?
आईआरसीटीसी का मानना है कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर शुरू होने से रेल लाइनों पर लोड कम हो जाएगा। इससे पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

डोमेस्टिक ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में आईआरसीटीसी की पॉजिशन बहुत मजबूत है। रेलवे टिकट, कैटरिंग और पैकेज्ड वाटर बिजनेस में कंपनी का एकाधिकार है। यह एफोर्डेबल टूरिज्म पैकेज भी ऑफर करती है। हालांकि, कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 15-16 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद नहीं है। इंटरनेट टिकटिंग में मार्जिन ज्यादा है, लेकिन यह करीब उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। मार्जिन बढ़ाने वाले फैक्टर्स दिख नहीं रहे। कंपनी ने अर्निंग्स ग्रोथ 15-16 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है। ऐसे में अगर आईआरसीटीसी के शेयरों में करेक्शन आता है तो यह खरीदारी का मौका होगा।

रेवेन्यू में साल दर साल आधार पर अच्छी ग्रोथ

जून तिमाही में IRCTC की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर अच्छी रही। इनमें कैटरिंग (Catering) और रेल नीर (पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर) का हाथ रहा। इंटरनेट टिकटिंग (Internet Ticketing) का प्रदर्शन भी ठीक था। इंटरनेट टिकटिंग की वॉल्यूम ग्रोथ साल दर साल आधार पर 13 फीसदी रही। हालांकि, प्रति टिकट रियलाइजेशन स्थिर रहा। इंटरनेट टिकटिंग कंपनी के लिए सबसे ज्यादा मार्जिन वाला बिजनेस रहा है। यह करीब उच्चतम स्तर (84 फीसदी) तक पहुंच गया है। दूसरे बिजनेस में वॉल्यूम ग्रोथ ज्यादा रहने की उम्मीद नहीं है। इसलिए आगे मार्जिन बढ़ने की ज्यादा संभावना नहीं दिख रही।

475 वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च होने से मिलेगी मजबूती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें