IRCTC Share Price: रेलवे के लिए टिकटिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सर्विसेज मुहैया कराने वाली आईआरसीटीसी के शेयर आज इंट्रा-डे में 1% से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह तेजी यात्रियों को किराए में 1 जुलाई से लगने वाले झटके पर आई है यानी कि यात्रियों को यह झटका निवेशकों का फायदा साबित हुआ है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह ग्रीन जोन में बना हुआ है। फिलहाल बीएसई पर यह 0.95% के उछाल के साथ ₹769.05 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.42% उछलकर ₹772.65 तक पहुंच गया था। कोरोना महामारी के बाद से पहली बार रेलवे के किराए में ऐसी बढ़ोतरी हो रही है।
कितनी होगी किराए में बढ़ोतरी?
कोरोना महामारी के बाद से पहली बार 1 जुलाई, 2025 से रेलयात्रियों के किराए में बढ़ोतरी होने वाली है। नॉन-एसी कोच के लिए किराए में प्रति किमी एक पैसे की बढ़ोतरी होगी जबकि एसी क्लास के लिए प्रति किमी 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी।हालांकि 500 किमी तक की दूरी के सफर के लिए उपनगरीय ट्रेन्स और साधारण सेकंड क्लास में पहले जितना ही किराया देना होगा। सेकंड क्लास में 500 किमी से ऊपर के सफर के लिए प्रति किमी 0.5 पैसे की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा मंथली सीजन टिकट (MST) में कोई बदलाव नहीं होगा।
1 जुलाई से और भी बदलाव होने वाले हैं जैसे कि तत्काल टिकट के लिए आधार वेरिफेकिशन अनिवार्य हो जाएगा यानी कि सिर्फ वही यात्री 1 जुलाई से आईआरसीटीसी के साइट या ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करा पाएगे, जिन्होंने अपने अकाउंट को आधार के जरिए वेरिफाई करा लिया होगा। इसके बाद 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट की प्रक्रिया में ओटीपी आधारित आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य हो जाएगा। साथ ही एजेंट्स को 10:00 AM से 10:30 AM तक और 11:00 AM से 11:30 AM तक तत्काल टिकट बुक करने पर रोक लगा दिया जाएगा।
एक साल में कैसी रही IRCTC के शेयरों की स्थिति?
आईआरसीटीसी के शेयर पिछले साल 12 जुलाई 2024 को ₹1059.45 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से 8 महीने से भी कम समय में यह 38.11% टूटकर 3 मार्च 2025 को ₹655.70 पर आ गया जोकि इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस महीने उतार-चढ़ाव के साथ यह डेढ़ फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।