PSU Banking Stocks: SBI समेत 7 सरकारी बैंक, धमाकेदार मुनाफे के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

PSU Banking Stocks: एक बार फिर सरकारी बैंकों के शेयर उबाल मार रहे हैं और तेजी से ट्रैक पर आ रहे हैं। हालांकि सवाल उठता है कि अब किस सरकारी बैंक के स्टॉक पर दांव लगाएं, इसे लेकर घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने सात पीएसयू बैंकों की एक एनालिसिस पेश की है। जानिए कि किस पीएसयू बैंक पर ब्रोकरेज फर्म ने दांव लगाया है और टारगेट प्राइस क्या फिक्स किया है?

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 10:58 AM
Story continues below Advertisement
PSU Banking Stocks: सरकारी सुधारों और मॉडर्न डिजिटल स्टैक के साथ कमाई की क्वालिटी में सुधार और टिकाऊपन के चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने पीएसयू बैंकों पर दांव लगाया है।

PSU Banking Stocks: सरकारी सुधारों और मॉडर्न डिजिटल स्टैक के साथ कमाई की क्वालिटी में सुधार और टिकाऊपन के चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने पीएसयू बैंकों पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पीएसयू बैंकों के शेयरों में इस समय निवेश का अच्छा मौका बन रहा है क्योंकि रिस्क-टू-रिवार्ड रेश्यो बेहतर है। सभी सरकारी बैंकों में सबसे तगड़ा भरोसा ब्रोकरेज फर्म को देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक SBI पर है जिसे इसने हाई कंविक्शन बाय रेटिंग दी है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने बैंक ऑफ बडौदा(Bank of Baroda), इंडियन बैंक (Indian Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) की खरीदारी की रेटिंग के साथ तो केनरा बैंक (Canara Bank) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की ऐड रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है।

State Bank of India (SBI)

सबसे पहले बात करते हैं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की तो ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसे ₹1035 के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पीएसयू बैंकों में सबसे दमदार स्थिति एसबीआई की है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पियर्स के मुकाबले मार्जिन के दबाव से निपटने और ग्रोथ के साथ प्रॉफिटेबिलिटी को बनाए रखने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में एसबीआई ही है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1% से ऊपर बना रहेगा।


Bank of Baroda (BoB)

देश के दूसरे सबसे बड़े पीएसयू बैंक बीओबी को ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने ₹290 के टारगेट प्राइस और खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ऑफ बड़ौदा का डिपॉजिट फ्रेंचाइजी और एसेट क्वालिटी, दोनों दमदार है। दरों में कटौती के चलते मार्जिन में गिरावट, हाई ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर और क्रेडिट कॉस्ट के अपवार्ड नॉर्मलाइजेशन के साथ ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-27 के बीच बैंक का EPS सालाना 10% और PPoP (प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 13% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ सकता है।

Bank of Maharashtra

ब्रोकरेज फर्म ने ₹70 के टारगेट प्राइस के साथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कवरेज शुरू की है। इसका अहम डिपॉजिट फ्रेंचाइजी, फंड्स की कम लागत और बेहतर मार्जिन प्रोफाइल है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का रिटर्न रेश्यो काफी बेहतर है जिसे कम इफेक्टिव टैक्स रेट से फायदा मिलेगा। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि बैंक की हाई ग्रोथ और हेल्दी अर्निंग्स बनी रहेगी और वित्त वर्ष 2025-27 के बीच बैंक का EPS सालाना 14% और PPoP (प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 19% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ सकता है।

Union Bank of India

ब्रोकरेज फर्म ने ₹160 के टारगेट प्राइस और ऐड रेटिंग के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मजबूत रिकवरी और अपग्रेड के बावजूद पिछले तीन साल से बैंक का ग्रॉस स्लिपेज बढ़ा हुआ है और इसका लोन बुक बहुत कंसेंट्रेटेड है यानी कि बहुत ही कम डाईवर्सिफाई है। दरों में कटौती और क्रेडिट कॉस्ट के अपवार्ड नॉर्मलाइजेशन के चलते मार्जिन पर दबाव में ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-27 के बीच बैंक का EPS सालाना 7% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ सकता है।

Canara Bank

ब्रोकरेज फर्म ने ₹110 के टारगेट प्राइस के साथ केनरा बैंक की कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज का कहना है कि कमजोर डिपॉजिट फ्रेंचाइजी बैंक के कमाई की क्वालिटी पर असर डाल रही है। दरों में कटौती, कमजोर मार्जिन प्रोफाइल और क्रेडिट कॉस्ट के अपवार्ड नॉर्मलाइजेशन के चलते ब्रोकरेज का अनुमान है कि इस वित्त वर्ष 2026 में इसका RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) 0.13% गिर सकता है और वित्त वर्ष 2025-27 के बीच इसका EPS सालाना 6% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ सकता है।

Punjab National Bank (PNB) और Bank of India

ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज पीएनबी और बैंक ऑफ इंडिया को कवर नहीं करता है। हालांकि पीएनबी को लेकर ब्रोकरज का कहना है कि इसके कमाई की क्वालिटी में सुधार जरूरी है तो बैंक ऑफ इंडिया को अपने पियर्स के मुकाबले ऑपरेटिंग परफॉरमेंस, क्रेडिट अंडरराइटिंग और डिजिटल क्षमताओएं के मामलों में काफी काम करना है।

Arisinfra IPO Listing: ₹222 के शेयर की ₹205 पर एंट्री

Influx Healthtech IPO Listing: 38% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।