4 दिसंबर को ये चार स्टॉक्स करायेंगे कमाई, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

IRCTC पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए IRCTC के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 850 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 833 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 825 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Dec 03, 2024 पर 6:08 PM
Story continues below Advertisement
SJVN पर JM Financial की सोनी पटनायक ने BTST कॉल देते हुए कहा कि इसमें 123 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls: बाजार में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन तेजी रही। आज के बाजार में फार्मा को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी दिखी। मिडकैप 508 प्वाइंट चढ़कर 57,509 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 598 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 181 प्वाइंट की बढ़त ली। वहीं निफ्टी बैंक में भी 587 प्वाइंट की तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - IRCTC

प्रकाश गाबा ने कल कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए आईआरसीटीसी में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 833 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 850 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 825 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

JM Financial की सोनी पटनायक का BTST कॉल - SJVN


सोनी पटनायक ने कल कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एसजेवीएन के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 118 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 123 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 115 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज पब्लिक और पावर सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का BTST कॉल - SBI

आशीष बहेती ने कहा कि कल कमाई के लिए एसबीआई के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 857 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 880 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 840 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का STBT कॉल - HCL Tech

प्रशांत सावंत ने कल के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए एचसीएल टेक में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1892 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1840 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1915 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।