IRCTC टूरिज्म पर्यटन वैष्णो देवी के लोकप्रिय मंदिर में तीन रात और चार दिनों के टूर पैकेज के साथ आया है। सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक वैष्णो देवी का मंदिर देवी शक्ति को समर्पित है। प्यार से माता रानी और वैष्णवी के रूप में भी जाना जाता है, मंदिर देवी माँ की अभिव्यक्ति है। मंदिर लगभग 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। कटरा से 12 किमी दूर है।