Get App

IRCTC दे रहा है 5,795 रुपये में वैष्णो देवी घूमने का मौका, जानें ट्रिप की डिटेल्स

IRCTC टूरिज्म पर्यटन वैष्णो देवी के लोकप्रिय मंदिर में तीन रात और चार दिनों के टूर पैकेज के साथ आया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2021 पर 8:15 PM
IRCTC दे रहा है 5,795 रुपये में वैष्णो देवी घूमने का मौका, जानें ट्रिप की डिटेल्स

IRCTC टूरिज्म पर्यटन वैष्णो देवी के लोकप्रिय मंदिर में तीन रात और चार दिनों के टूर पैकेज के साथ आया है। सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से एक वैष्णो देवी का मंदिर देवी शक्ति को समर्पित है। प्यार से माता रानी और वैष्णवी के रूप में भी जाना जाता है, मंदिर देवी माँ की अभिव्यक्ति है। मंदिर लगभग 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। कटरा से 12 किमी दूर है।

 

इस बात की जानकारी आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी। पैकेज की कुल कीमत 5795 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होगी।

 

यात्रा कार्यक्रम - नई दिल्ली-जम्मू-कटरा-बाणगंगा-कटरा-जम्मू-नई दिल्ली

 

पहला दिन  -  नई दिल्ली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें