Get App

IREDA के शेयरों में 6% का उछाल, Q1 बिजनेस अपडेट के बाद जमकर खरीदारी

IREDA IPO पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने प्राइमरी मार्केट में अपने इक्विटी शेयर 32 रुपये प्रति शेयर पर जारी किए थे। शेयर की शानदार शुरुआत हुई और यह IPO इश्यू प्राइस से 56.25 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 86 फीसदी की दमदार रैली देखी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 01, 2024 पर 2:25 PM
IREDA के शेयरों में 6% का उछाल, Q1 बिजनेस अपडेट के बाद जमकर खरीदारी
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी IREDA के शेयरों में आज एक जुलाई को 6 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी IREDA के शेयरों में आज एक जुलाई को 6 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 2.42 फीसदी की बढ़त के साथ 195.05 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद देखने को मिला। कंपनी ने जून 2024 तिमाही में लोन मंजूरी में सालाना 382.62 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 1893 करोड़ रुपये से बढ़कर 9136 करोड़ रुपये हो गया। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 52,424 करोड़ रुपये हो गया है।

IREDA ने जारी किया Q1 का बिजनेस अपडेट

बिजनेस अपडेट के मुताबिक IREDA का लोन डिसबर्समेंट भी जून 2023 तिमाही में 3174 करोड़ रुपये से 67.61 फीसदी बढ़कर 5320 करोड़ रुपये हो गया। फर्म की बकाया लोन बुक Q1FY25 में बढ़कर 63150 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 47,207 करोड़ रुपये से 33.77 फीसदी अधिक है।

IREDA की FPO लाने की तैयारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें