IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूबल एनर्जी डेवलपमेंट एनर्जी (IREDA) के शेयर जिन आईपीओ निवेशकों को अलॉट हुए थे और उन्होंने होल्ड किया हुआ है, उनकी पूंजी में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। अभी इस शेयर की लिस्टिंग के एक साल भी पूरे नहीं हुए हैं और आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 10 गुना बढ़ चुकी है। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 32 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और आज इसके शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 310.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे। जून तिमाही के शानदार नतीजे के बाद इसके शेयर रॉकेट बन गए। आज BSE पर यह 1.81 फीसदी की बढ़त के साथ 289.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.90 फीसदी उछलकर 310.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था और फिर मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े।