Get App

IREDA Shares: 8 महीने में 10 गुना बढ़ा निवेश, शानदार तिमाही नतीजे से शेयर रिकॉर्ड हाई पर

IREDA Share Price: इरेडा के शेयर पिछले साल 29 नवंबर में लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को यह 32 रुपये के भाव पर जारी हुआ था और अब यह आज 310 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया यानी आईपीओ निवेशकों का निवेश करीब 10 गुना बढ़ गया। आज की बात करें तो जून तिमाही के शानदार नतीजे के बाद इसके शेयर रॉकेट बन हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 15, 2024 पर 4:59 PM
IREDA Shares: 8 महीने में 10 गुना बढ़ा निवेश, शानदार तिमाही नतीजे से शेयर रिकॉर्ड हाई पर
IREDA ने वित्त वर्ष 2030 के आखिरी तक महारत्न पीएसयू होने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए ग्रोथ टारगेट फिक्स कर लिए हैं। (File Photo- pexels)

IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूबल एनर्जी डेवलपमेंट एनर्जी (IREDA) के शेयर जिन आईपीओ निवेशकों को अलॉट हुए थे और उन्होंने होल्ड किया हुआ है, उनकी पूंजी में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। अभी इस शेयर की लिस्टिंग के एक साल भी पूरे नहीं हुए हैं और आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 10 गुना बढ़ चुकी है। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर 32 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और आज इसके शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 310.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे थे। जून तिमाही के शानदार नतीजे के बाद इसके शेयर रॉकेट बन गए। आज BSE पर यह 1.81 फीसदी की बढ़त के साथ 289.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.90 फीसदी उछलकर 310.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था और फिर मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े।

IREDA के लिए कैसी रही जून तिमाही?

इस वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में इरेडा का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 33.9 फीसदी उछलकर 63,207 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर इसके एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखा और ग्रॉस एनपीए 2.36 फीसदी से 2.19 फीसदी और नेट एनपीए 0.99 फीसदी से 0.95 फीसदी पर आ गया। कंपनी की ब्याज से नेट इनकम सालाना आधार पर 37.6 फीसदी बढ़कर 507.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

रिस्क: तेजी से शेयर पहुंचा ओवरबॉट जोन में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें