Credit Cards

महंगा हो चुका है IREDA का शेयर? कुछ ही महीने में 6 गुना पैसा बढ़ाने के बाद अब इस रास्ते चलेगा स्टॉक

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर पिछले साल नवंबर में ही लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के महज कुछ ही महीने में इसने आईपीओ निवेशकों की पूंजी 572 फीसदी बढ़ा दी। मुनाफावसूली के चलते अभी जिन आईपीओ निवेशको ने इसे होल्ड किया हुआ है, उनका मुनाफा कम हुआ है लेकिन अब भी वे 504 फीसदी मुनाफे में हैं। जानिए आगे क्या रुझान है?

अपडेटेड Jun 27, 2024 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक IREDA के शेयर फिर से नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं और अब आईपीओ निवेशकों का पैसा 7 गुना से अधिक बढ़ सकता है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर पिछले साल नवंबर में ही लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के महज कुछ ही महीने में इसने आईपीओ निवेशकों की पूंजी 572 फीसदी बढ़ा दी। मुनाफावसूली के चलते अभी जिन आईपीओ निवेशको ने इसे होल्ड किया हुआ है, उनका मुनाफा कम हुआ है लेकिन अब भी वे 504 फीसदी मुनाफे में हैं। अब आगे के रुझान की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक इसके शेयर फिर से नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं और अब आईपीओ निवेशकों का पैसा 7 गुना से अधिक बढ़ सकता है। आज BSE पर यह .074 फीसदी की गिरावट के साथ 193.30 रुपये के भाव (IREDA Share Price) पर बंद हुआ है।

    IREDA के लिए क्या है टारगेट प्राइस

    सीएनबीसी आवाज से बातचीत में टेक्निकल एनालिस्ट राजेश सतपुते ने कहा है कि इरेडा के शेयर 200 रुपये से 215 रुपये के बीच में एक रेंज तैयार करेगा और फिर आठ महीने में यह 250 रुपये की तरफ बढ़ चलेगा। कुछ दिनों पहले ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च एंड एनालिसिस) वैशाली पारेख ने भी कहा था कि जब तक इसके शेयर 160 रुपये के लेवल के पार बने रहेंगे, निवेश के लिए यह अच्छा दांव है। इसके शेयर 230-240 रुपये के लेवल तक पहुंच सकते हैं। चार्ट पर इसका RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 61.7 पर है यानी कि यह न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में।


    मार्च तिमाही में 33% बढ़ा इरेडा का मुनाफा

    इरेडा के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 33 फीसदी उछलकर 337 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स का उधार देने वाली इस सरकारी कंपनी को अप्रैल में नवरत्न का स्टेटस मिल गया और अब इसकी योजना वर्ष 2030 तक महारत्न बनने की है। शेयरों की बात करें तो पिछले साल 29 नवंबर 2023 को इसके 32 रुपये के शेयर 50 रुपये पर लिस्ट हुए थे। पहले दिन BSE पर यह 59.99 रुपये पर बंद हुआ था। 6 फरवरी 2024 को यह 215.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।

    Flipkart के नए नियम से परेशान सेलर्स, लगाया FDI पॉलिसी के उल्लंघन का आरोप

    Shivalic Power IPO Allotment: लिस्टिंग पर पैसे होंगे डबल! अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।