Get App

सरकारी कंपनी IRFC दे सकती है दूसरे अंतरिम डिविडेंड का तोहफा, 17 मार्च को होगी बोर्ड की मीटिंग

IRFC Dividend: BSE के डेटा के मुताबिक, IRFC का शेयर 2 साल में 330 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीनों में कीमत लगभग 30 प्रतिशत और साल 2025 में अब तक 21 प्रतिशत नीचे आई है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 86.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 10:41 PM
सरकारी कंपनी IRFC दे सकती है दूसरे अंतरिम डिविडेंड का तोहफा, 17 मार्च को होगी बोर्ड की मीटिंग
IRFC को हाल ही में 'नवरत्न' स्टेटस मिला है।

सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का बोर्ड 17 मार्च को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में कंपनी के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पहले से ही 21 मार्च 2025 तय कर दी है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

IRFC को हाल ही में 'नवरत्न' स्टेटस मिला है। इससे पहले IRFC ने 22 अक्टूबर 2024 को 80 पैसे प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 12 नवंबर 2024 थी। कंपनी के शेयर की कीमत BSE पर वर्तमान में 117.70 रुपये है। मार्केट कैप 1.53 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 86.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

साल 2025 में अब तक 21 प्रतिशत सस्ता हो चुका है IRFC स्टॉक

BSE के डेटा के मुताबिक, IRFC का शेयर 2 साल में 330 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीनों में कीमत लगभग 30 प्रतिशत और साल 2025 में अब तक 21 प्रतिशत नीचे आई है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 229.05 रुपये 15 जुलाई 2024 को देखा गया था। शेयर ने 3 मार्च 2025 को 52 सप्ताह का निचला स्तर 108.05 रुपये देखा। शेयर के लिए अपर सर्किट 129.45 रुपये और लोअर सर्किट 105.95 रुपये पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें