सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का बोर्ड 17 मार्च को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में कंपनी के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने पर विचार किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पहले से ही 21 मार्च 2025 तय कर दी है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
