Get App

Stock Market: रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को शेयर बाजार बंद रहेगा या नहीं? चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Stock Market Holidays: कुछ सार्वजनिक अवकाशों के अलावा शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहे थे। 16 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स में 730.93 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि एनएसई निफ्टी 173.65 अंक या 0.71 प्रतिशत उछला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 2:52 PM
Stock Market: रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को शेयर बाजार बंद रहेगा या नहीं? चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
बाकी बचे अगस्त महीने में शेयर मार्केट 18 अगस्त को रविवार, 24 अगस्त को शनिवार और 25 अगस्त को रविवार के चलते बंद रहेंगे।

रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार, 19 अगस्त को है। भाई-बहन के इस त्योहार पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी या नहीं, अगर यह सोच रहे हैं तो इसका जवाब हां है। रक्षाबंधन पर शेयर बाजार में छुट्टी नहीं है। बीएसई और एनएसई बाकी कारोबारी दिनों की तरह ही खुलने वाले हैं और ट्रेडर्स त्योहार पर भी शेयरों की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। अगस्त महीने में शनिवार और रविवार के अलावा शेयर बाजार में केवल एक ही छुट्टी है और वह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थी।

बाकी बचे अगस्त महीने में शेयर मार्केट 18 अगस्त को रविवार, 24 अगस्त को शनिवार और 25 अगस्त को रविवार के चलते बंद रहेंगे। कुछ सार्वजनिक अवकाशों के अलावा शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं।

बाकी बचे साल में अलग से कितनी छुट्टियां

इस साल अगस्त के बाद के महीनों में शेयर बाजार और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज शनिवार, रविवार के अलावा और किन अवकाशों पर बंद रहेंगे, उसकी लिस्ट इस तरह है-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें