इस बाजार में पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल, IT और फार्मा पर अभी भी रखिए नजर- अनुज सिंघल

बाजार के घरेलू सेक्टर्स में अच्छी तेजी हो रही है। कल FMCG शेयरों ने शानदार चाल दिखाई है। आज का दिन शायद टेक्स्टाइल शेयरों के नाम हो । हमने पिछले 3-4 दिन से टेक्स्टाइल पर पॉजिटिव नजरिया रखा था। इस बाजार में पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल है

अपडेटेड Jul 08, 2025 पर 9:22 AM
Story continues below Advertisement
आज टेक्स्टाइल शेयरों में मुनाफा बुक करने का मौका होगा। निचले स्तरों पर शेयरों को वापस ले सकते हैं। IT और फार्मा पर अभी भी नजर रखिये। Mutual funds के पास ₹3 लाख करोड़ का कैश है। देश के टॉप 5 MF के पास ₹1.62 लाख करोड़ कैश है। टॉप 20 AMC की कैश होल्डिंग 7.2% है। अप्रैल 2025 में AUM रिकॉर्ड हाई पर था। निवेशक MFs को कैश कॉल के लिए पैसा नहीं देते। MFs यह बहाना नहीं दे सकते कि बाजार महंगा है। बाजार अभी तक अक्टूबर 2024 के स्तर पर भी नहीं है। किसी भी लेवल में बाजार में मौका और धोखा दोनों होंगे। फंड मैनेजर्स का काम इस फर्क को पहचानने का है। अगर मुझे कैश ही रखना है तो मैं पैसा बैंक में रखूंगा। SIP इन्वेस्टर यह जानता है कि कुछ इंस्टॉलमेंट्स टॉप के करीब होंगी। खैर, मेरा प्वाइंट यह है कि बाजार में कैश काफी है। किसी भी गिरावट में यह कैश बाजार को और ज्यादा नहीं गिरने देगा। बाजार: क्या हो अब रणनीति? अनुज सिंघल ने कहा कि थोड़ा सा अब डिफेंस शेयरों में ट्रेडिंग मुनाफा बुक कर सकते हैं। डिफेंस कोर पोर्टफोलियो में रखें लेकिन गिरावट में खरीदारी करें। अब यहां से थोड़ा सा ध्यान आपको बैंकों पर देना चाहिए। बैंक निफ्टी ने पूरी रैली में अंडरपरफॉर्म किया था। अगर FIIs की खरीदारी बढ़ी तो बड़े बैंक सबसे पहले चलेंगे। बैंक निफ्टी का ETF लें या फिर Basket buying भी कर सकते हैं। यहां अगर गलत भी पड़े तो फंसेंगे नहीं। दिग्गज बैंकों के वैल्युएशन काफी अच्छे हैं। अच्छा मॉनसून, टैक्स कटौती और रेट कट्स का असर इस साल दिखेगा। ऑटो और FMCG भी एक सेक्टर हैं जहां नजर रख सकते हैं। फार्मा भी एक और सेक्टर है जहां नतीजे अच्छे आ रहे हैं। वैसे यह बाजार अब एक बुफे की तरह है। बीच-बीच में करेक्शन आएंगे, उससे डरना नहीं है। निफ्टी पर रणनीति अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,950-25,000 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है। सबसे अहम सपोर्ट 24,800-24,850 (पिछला रजिस्टेंस, ऑप्शन जोन) पर है। खरीदारी का जोन 24,850-24,950 पर है। इंट्राडे ट्रेड्स में 24,750 का सख्त SL रखें। क्लोजिंग बेसिस पर 24,800 का SL रखें। पहला रजिस्टेंस 25,050-25,100 (शुक्रवार का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,200-25,250 (ऑप्शन जोन) पर है। निफ्टी बैंक पर रणनीति अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक अब आउटपरफॉर्मेंस के संकेत दे रहा है। बड़ी रैली के लिए 55,500 के ऊपर बंद होना जरूरी है। निफ्टी बैंक का बेस अब बढ़कर 54,800 पर आया। 55,000 तक की गिरावट को खरीदें, और स्टॉपलॉस 54,800 पर लगाए। निफ्टी बैंक 55,500 के ऊपर बंद हुआ तो और लॉन्ग जोड़ें। 56,000 के ऊपर बंद हुआ तो बहुत बुलिश संकेत होगा। अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक अब आउटपरफॉर्मेंस के संकेत दे रहा है। बड़ी रैली के लिए 55,500 के ऊपर बंद होना जरूरी है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

निफ्टी में कल लगातार छठे दिन कंसोलिडेशन देखने को मिला। लेकिन निफ्टी में अभी भी पैटर्न बुलिश है। जब तक 20 DEMA के ऊपर हैं, टेक्स्चर पॉजिटिव है। 6 दिनों की करेक्शन में 180 प्वाइंट ही गिरे है । बुल मार्केट में 180 प्वाइंट वापस चढ़ने में एक घंटा लगता है। बाजार के घरेलू सेक्टर्स में अच्छी तेजी हो रही है। कल FMCG शेयरों ने शानदार चाल दिखाई है। आज का दिन शायद टेक्स्टाइल शेयरों के नाम हो । हमने पिछले 3-4 दिन से टेक्स्टाइल पर पॉजिटिव नजरिया रखा था। इस बाजार में पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल है। एक फेज आया जिसमें सिर्फ होल्ड करने पर पैसा बना। अब इस बाजार में आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा।

बाजार : अब क्या हो स्ट्रैटेजी ?

आज टेक्स्टाइल शेयरों में मुनाफा बुक करने का मौका होगा। निचले स्तरों पर शेयरों को वापस ले सकते हैं। IT और फार्मा पर अभी भी नजर रखिये। किसी भी गिरावट में यहां भी रिकवरी आनी चाहिए। आज टाइटन के अपडेट पर बाजार का रिएक्शन देखना होगा। कोटक के अपडेट शानदार हैं,लेकिन शेयर काफी चला भी है। निजी बैंकों में साफ तौर पर एक मजबूत पोजिशन में दिख रहे हैं। कल मार्केट ब्रेथ खराब थी, आज देखते हैं। ये एक टिपिकल बुल मार्केट कंसोलिडेशन है। जुलाई-सितंबर तिमाही में नया हाई लगने की संभावना काफी है। मजबूत सेक्टर्स और शेयरों में गिरावट में खरीदारी करें।


निफ्टी पर रणनीति

पहला रजिस्टेंस 25,525-25,600 (ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,650-25,700 (हाल का शिखर) पर रहा। पहला सपोर्ट 25,350-25,400 (10 DEMA) पर पहुंचा। बड़ा सपोर्ट 25,200-25,250 (20 DEMA) पर है। खरीदारी जोन 25,350-25,400 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 25,250 पर लगाए। 25,550 पार ना हो पाए तभी बेचें, स्टॉप लॉस 25,650 पर लगाए।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 56,800-56,900 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 56,500-56,600 (20 DEMA) पर है । पहला रजिस्टेंस 57,000-57,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,300-57,500 पर है। खरीदारी जोन 56,700-56,900 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 56,500 पर है । 57,200-57,300 पार ना हो तब बेचें, स्टॉप लॉस 57,400 पर लगाए।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।