अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
निफ्टी में कल लगातार छठे दिन कंसोलिडेशन देखने को मिला। लेकिन निफ्टी में अभी भी पैटर्न बुलिश है। जब तक 20 DEMA के ऊपर हैं, टेक्स्चर पॉजिटिव है। 6 दिनों की करेक्शन में 180 प्वाइंट ही गिरे है । बुल मार्केट में 180 प्वाइंट वापस चढ़ने में एक घंटा लगता है। बाजार के घरेलू सेक्टर्स में अच्छी तेजी हो रही है। कल FMCG शेयरों ने शानदार चाल दिखाई है। आज का दिन शायद टेक्स्टाइल शेयरों के नाम हो । हमने पिछले 3-4 दिन से टेक्स्टाइल पर पॉजिटिव नजरिया रखा था। इस बाजार में पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल है। एक फेज आया जिसमें सिर्फ होल्ड करने पर पैसा बना। अब इस बाजार में आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा।
बाजार : अब क्या हो स्ट्रैटेजी ?
आज टेक्स्टाइल शेयरों में मुनाफा बुक करने का मौका होगा। निचले स्तरों पर शेयरों को वापस ले सकते हैं। IT और फार्मा पर अभी भी नजर रखिये। किसी भी गिरावट में यहां भी रिकवरी आनी चाहिए। आज टाइटन के अपडेट पर बाजार का रिएक्शन देखना होगा। कोटक के अपडेट शानदार हैं,लेकिन शेयर काफी चला भी है। निजी बैंकों में साफ तौर पर एक मजबूत पोजिशन में दिख रहे हैं। कल मार्केट ब्रेथ खराब थी, आज देखते हैं। ये एक टिपिकल बुल मार्केट कंसोलिडेशन है। जुलाई-सितंबर तिमाही में नया हाई लगने की संभावना काफी है। मजबूत सेक्टर्स और शेयरों में गिरावट में खरीदारी करें।
निफ्टी पर रणनीति
पहला रजिस्टेंस 25,525-25,600 (ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,650-25,700 (हाल का शिखर) पर रहा। पहला सपोर्ट 25,350-25,400 (10 DEMA) पर पहुंचा। बड़ा सपोर्ट 25,200-25,250 (20 DEMA) पर है। खरीदारी जोन 25,350-25,400 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 25,250 पर लगाए। 25,550 पार ना हो पाए तभी बेचें, स्टॉप लॉस 25,650 पर लगाए।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
पहला सपोर्ट 56,800-56,900 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 56,500-56,600 (20 DEMA) पर है । पहला रजिस्टेंस 57,000-57,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,300-57,500 पर है। खरीदारी जोन 56,700-56,900 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 56,500 पर है । 57,200-57,300 पार ना हो तब बेचें, स्टॉप लॉस 57,400 पर लगाए।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।