बाजार पर भारी पड़ी जियोपॉलिटिकल टेंशन, निफ्टी को 25000 का लेवल बचाना जरुरी, OMC शेयरों में गिरावट में करें SIP- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि कच्चे तेल के $70 के मूव ने सेंटिमेंट बिगाड़ा है। फिर , निफ्टी में अभी भी ब्रेकडाउन नहीं हुआ है। बैंक निफ्टी और निफ्टी अहम स्तरों पर है। अगले घंटे बाजार के लिए Make Or Break साबित होंगे

अपडेटेड Jun 12, 2025 पर 2:49 PM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि कच्चे तेल के $70 के मूव ने सेंटिमेंट बिगाड़ा है। फिर , निफ्टी में अभी भी ब्रेकडाउन नहीं हुआ है।

US-ईरान के बीच बढ़ते तनाव और वीकली एक्सपायरी के चलते बाजार में दबाव बना हुआ है। निफ्टी ने 25000 का लेवल तोड़ा है। मिडकैप-स्मॉलकैप में भी मुनाफावसूली हावी हुई है। ग्लोबल बाजारों में भी घबराहट देखने को मिल रही है। डाओ फ्यूचर 200 प्वाइंट से ज्यादा नीचे कामकाज कर रहा है। यूरोपीय बाजार भी 1 से डेढ़ परसेंट नीचे कामकाज कर रहे है। रियल्टी, सरकारी कंपनियों, मेटल और ऑटो शेयरों से सबसे ज्यादा गिरावट 1.5 से 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

इस बीच क्रूड ने भी बाजार का मूड बिगाड़ा है। जियोपॉलिटकल टेंशन से कच्चा तेल 70 डॉलर के करीब पहुंचा है। ऐसे में बाजार पर अपनी राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज बाजार पर जियोपॉलिटिक्स टेंशन भारी पड़ी है। US-ईरान टेंशन और बढ़ी है। डाओ फ्यूचर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ग्लोबल बाजारों में भी जोरदार दबाव है। यूरोप, एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली। इसका सबसे बड़ा असर क्रूड पर पड़ा है।

क्रूड ने बिगाड़ा मूड


अनुज सिंघल ने कहा कि कच्चे तेल के $70 के मूव ने सेंटिमेंट बिगाड़ा है। फिर , निफ्टी में अभी भी ब्रेकडाउन नहीं हुआ है। बैंक निफ्टी और निफ्टी अहम स्तरों पर है। अगले घंटे बाजार के लिए Make Or Break साबित होंगे। निफ्टी का 25,000 और बैंक निफ्टी का 56,000 बचाना जरूरी है। आज मिडकैप में भी बड़ी बिकवाली है।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के 25,000 के नीचे बंद होने पर लॉन्ग सौदों से निकलें। 24,800 के नीचे ही शॉर्ट की ट्रेड खुलेगी। 24,800-25,000 में कोई नई ट्रेड नहीं है। आज एक्सपायरी का भी फैक्टर है। मंगलवार और गुरुवार को volatility होती है।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

वहीं बैंक निफ्टी में 56,000 अहम सपोर्ट है। 56,000 के नीचे 55,500 पर ही सपोर्ट है। अभी भी बैंक निफ्टी पोजीशनली कमजोर नहीं हुआ है।

क्रूड: क्या हो रणनीति

ये समझिए क्रूड क्यों भागा? अनुज सिंघल ने क्रूड में आई तेजी डिमांड के कारण नहीं है बल्कि जियोपॉलिटिकल टेंशन के कारण आई है। ऐसी रैली टिकती नहीं है। OMC शेयरों में गिरावट में SIP करें।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।