IT in focus: आईटी सेक्टर में तेज गिरावट, जानिए इनकी आगे की चाल पर क्या कहती है JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट

IT sector : JM फाइनेंशियल का कहना है कि डिस्क्रीशनरी खर्च अभी भी कम रह सकते हैं। ट्रंप सरकार आने पर IT बजट की तस्वीर साफ होगी। अगर फरलो बढ़ता है तो चिंता बढे़गी। डील TCV पर नजर रहेगी

अपडेटेड Dec 31, 2024 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
आईटी शेयरों में आज की गिरावट पर नजर डालें तो निफ्टी IT आज 2.2 फीसदी टूटा है। वहीं, 2024 में इसने 21 फीसदी रिटर्न दिया है। परसिस्टेंट आज 4.5 फीसदी टूटा है

IT sector : आज बाजार की गिरावट में IT शेयरों की बड़ी भूमिका है। पूरे साल में 20 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न देने वाला IT इंडेक्स आज करीब 2 फीसदी टूटा हुआ है। इस साल IT सेक्टर के प्रदर्शन और IT सेक्टर के Q3 अर्निंग अनुमान पर JM FINANCIAL ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक IT सेक्टर में सुस्त रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। रेवेन्यू ग्रोथ पर फरलो का असर दिखेगा। बता दें कि फरलो (Furlough) का मतलब इकोनॉमिक सुस्ती के चलते बिना वेतन छुट्टी होता है। JM फाइनेंशियल का कहना है कि वेतन के असर को छोड़कर मार्जिन स्टेबल रह सकते हैं। क्रॉस करेंसी का खराब असर नहीं होगा। रुपए की कमजोरी ने क्रॉस करेंसी का असर खत्म होगा। आईटी सेक्टर को डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपए का फायदा मिलेगा। टॉप 5 कंपनियों में 10-50 बेसिस प्वाइंट तक का मार्जिन सुधार संभव है। HCL, LTIM और टाटा टेक पर वेतन बढ़ोतरी का असर संभव है।

3Q नतीजे पर JM फाइनेंशियल: कहां रहेगी नजर?

JM फाइनेंशियल का कहना है कि डिस्क्रीशनरी खर्च अभी भी कम रह सकते हैं। ट्रंप सरकार आने पर IT बजट की तस्वीर साफ होगी। अगर फरलो बढ़ता है तो चिंता बढे़गी। डील TCV पर नजर रहेगी।


3Q नतीजे पर JM फाइनेंशियल

JM फाइनेंशियल का कहना है कि TCS के कॉन्स्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती संभव है। तीसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में सुधार संभव है। इंफोसिस वित्त वर्ष 2025 का रेवेन्यू गाइडेंस 4-4.5 फीसदी कर सकती है। BFSI और E&U के चलते विप्रो के मार्जिन पर दबाव संभव है। HCL टेक में सबसे बेहतर 5.5 फीसदी की ग्रोथ संभव है। कोफोर्ज और परसिस्टेंट सिस्टम्स अच्छा कर सकते हैं।

JM फाइनेंशियल: IT सेक्टर में कहां तेजी संभव?

JM फाइनेंशियल को एम्फेसिस (Mphasis), परसिस्टेंट (Persistent), कोफोर्ज (Coforge), विप्रो (Wipro) और इंफोसिस (Infosys) में आगे तेजी की उम्मीद नजर आ रही है।

बाजार में बॉटम बनने के संकेत, अगले कुछ दिनों में ही निफ्टी में 24300 का स्तर मुमकिन-सुशील केडिया

फोकस में IT सेक्टर

आईटी शेयरों में आज की गिरावट पर नजर डालें तो निफ्टी IT आज 2.2 फीसदी टूटा है। वहीं, 2024 में इसने 21 फीसदी रिटर्न दिया है। परसिस्टेंट आज 4.5 फीसदी टूटा है। वहीं, 2024 में इसने 71 फीसदी रिटर्न दिया है। एम्फेसिस आज 3 फीसदी टूटा है। वहीं, 2024 में इसने 3 फीसदी रिटर्न दिया है। OFSS आज 2.8 फीसदी टूटा है। वहीं, 2024 में इसने 198 फीसदी रिटर्न दिया है। कोफोर्ज आज 2.6 फीसदी टूटा है। वहीं, 2024 में इसने 52 फीसदी रिटर्न दिया है। TCS आज 2.5 फीसदी टूटा है। वहीं, 2024 में इसने 7 फीसदी रिटर्न दिया है। इंफोसिस आज 1.8 फीसदी टूटा है। वहीं, 2024 में इसने 20 फीसदी रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 31, 2024 2:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।