IT Stocks: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 14 नवंबर को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी IT इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 1% से ज्यादा टूटकर 36,294 के स्तर पर आ गया। यह इंडेक्स लगातार दूसरे दिन सभी सेक्टोरल इंडेक्स में टॉप लूजर्स बना हुआ है। आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट की मुख्य वजह अमेरिकी सेंट्रल बैंक के अधिकारियों के बयान है, जिससे दिसंबर महीने के दौरान ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम हो गई है।
