Get App

IT Stocks: आईटी कंपनियों के शेयर धड़ाम, इंफोसिस और विप्रो 2% टूटे, फेडरल रिजर्व दिसंबर में देगा झटका?

IT Stocks: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 14 नवंबर को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी IT इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 1% से ज्यादा टूटकर 36,294 के स्तर पर आ गया। यह इंडेक्स लगातार दूसरे दिन सभी सेक्टोरल इंडेक्स में टॉप लूजर्स बना हुआ है। आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट की मुख्य वजह अमेरिकी सेंट्रल बैंक के अधिकारियों के बयान है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:15 AM
IT Stocks: आईटी कंपनियों के शेयर धड़ाम, इंफोसिस और विप्रो 2% टूटे, फेडरल रिजर्व दिसंबर में देगा झटका?
IT Stocks: इंफोसिस (Infosys), टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली

IT Stocks: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 14 नवंबर को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी IT इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 1% से ज्यादा टूटकर 36,294 के स्तर पर आ गया। यह इंडेक्स लगातार दूसरे दिन सभी सेक्टोरल इंडेक्स में टॉप लूजर्स बना हुआ है। आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट की मुख्य वजह अमेरिकी सेंट्रल बैंक के अधिकारियों के बयान है, जिससे दिसंबर महीने के दौरान ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम हो गई है।

क्यों गिर रहे हैं IT शेयर?

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कई शीर्ष अधिकारियों ने अपने बयानों में संकेत दिया है कि दिसंबर की बैठक के दौरान ब्याज दरों में कटौती की संभावना बेहद कम है। सैन फ्रांसिस्को फेड के चेयरमैन मैरी डेली ने कहा कि अभी ब्याज दरों पर कोई फैसला लेना "बहुत जल्दबाजी" है।

वहीं मिनियापोलिस फेड के चेयरमैन नील काशकारी ने कहा कि अमेरिकी इकोनॉमी की मजबूती को देखते हुए वे ब्याज दरों में अतिरिक्त कटौती को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। बोस्टन फेड की चेयरमैन सुसान कॉलिन्स ने कहा कि जब तक लेबर मार्केट में बड़ी गिरावट न दिखाई दे, वे ब्याज दरों में और कटौती के पक्ष में नहीं होंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें