Get App

IT शेयरों में तेज गिरावट: इंफोसिस से लेकर विप्रो तक, सभी लुढ़के, जानें इस गिरावट का कारण

IT Stocks: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 11 मार्च को जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। आज सुबह के कारोबार में इंफोसिस, विप्रो जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों में तेज गिरावट आई और ये निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल रहे । निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty IT index) भी इस दौरान 1.5 फीसदी तक गिर गया और लगातर चौथे दिन लाल निशान में कारोबार कर रहा था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 11:52 AM
IT शेयरों में तेज गिरावट: इंफोसिस से लेकर विप्रो तक, सभी लुढ़के, जानें इस गिरावट का कारण
IT Stocks: अमेरिका की इकोनॉमी में सुस्ती से आईटी कंपनियों की ग्रोथ संभावनाएं पर असर पड़ सकता है

IT Stocks: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 11 मार्च को जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। आज सुबह के कारोबार में इंफोसिस, विप्रो जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों में तेज गिरावट आई और ये निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल रहे । निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty IT index) भी इस दौरान 1.5 फीसदी तक गिर गया और लगातर चौथे दिन लाल निशान में कारोबार कर रहा था। एमफैसिस (Mphasis), कोफोर्ज (Coforge), एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर भी 3% तक फिसल गए।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर बढ़ती अनिश्चितता ने आईटी कंपनियों को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर कर दिया है। ग्लोबल बाजारों में नकारात्मक संकेतों के चलते अभी निकट भविष्य में अस्थिरता के जारी रहने की उम्मीद है। अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर बढ़ती चिंताओं ने भारतीय बाजार पर अतिरिक्त दबाव डाला है। एक्सपर्ट्स को आशंका है कि अप्रैल से भारतीय एक्सपोर्ट्स पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाए जाने के बाद कई सेक्टर्स प्रभावित हो सकते हैं।

अमेरिकी बाजार में भी हाहाकार

अमेरिकी शेयर बाजारों में भी सोमवार रात को बड़ी गिरावट देखने को मिली। राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने निवेशकों को डरा दिया है, जिसके चलते S&P 500 इंडेक्स के मार्केट कैप में पिछले महीने के शिखर से करीब 4 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट आ चुकी है। Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज भी सोमवार को 2.1% गिर गया, S&P 500 में 2.7% की गिरावट आई, और Nasdaq कंपोजिट इंडेक्स 4% लुढ़क गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें