IT Stocks: भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में आज 11 मार्च को जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। आज सुबह के कारोबार में इंफोसिस, विप्रो जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों में तेज गिरावट आई और ये निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल रहे । निफ्टी आईटी इंडेक्स (Nifty IT index) भी इस दौरान 1.5 फीसदी तक गिर गया और लगातर चौथे दिन लाल निशान में कारोबार कर रहा था। एमफैसिस (Mphasis), कोफोर्ज (Coforge), एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर भी 3% तक फिसल गए।