Get App

Brokerage Radar: आईटीसी, एंजेल वन पर ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय, जानिए और कौन से स्टॉक हैं इनके रडार पर

ब्रोकरेज फर्म INVESTEC ने एंजेल वन पर "Buy " कॉल दी है और स्टॉक के लिए 3,000 रुपये का टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि SEBI ने F&O नियमों का एलान किया। ओरिजनल ड्राफ्ट के मुकाबले नियमों में नरमी आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2024 पर 10:12 AM
Brokerage Radar: आईटीसी, एंजेल वन पर ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय, जानिए और कौन से स्टॉक हैं इनके रडार पर
घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने सिंजीन पर "Underperform " ऱेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 640 रुपये का लक्ष्य दिया है।

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज आईटीसी, एंजेल वन, सिंजीन और डाबर पर नोट जारी किए हैं। इसके चलते आज 3 अक्टूबर को कारोबार के दौरान ये शेयर फोकस में बने हुए हैं। ब्रोकरेज फर्म ने आईटीसी, एंजेल वन पर खरीदारी की राय दी है। वहीं सिंजीन पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है। आइए जानते हैं कि एनालिस्ट्स ने इन शेयरों को लेकर क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-

1. आईटीसी पर HSBC की राय

ब्रोकरेज फर्म ने HSBC ने ITC पर "Buy " कॉल दी है और स्टॉक के लिए 580 रुपये का टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि निवेश के लिए फंडामेंटल बेहतर नजर आ रहे है और शेयर का रिस्क-रिवॉर्ड भी अच्छा है। अन्य FMCG शेयरों के मुकाबले डिस्काउंट से आकर्षक हुआ है। सिगरेट के लिए स्टेबल टैक्स रिजीम से फायदा मिलेगा। टैक्स के झटकों से गिरावट बढ़ने की आशंका है। अनुमान से खराब सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ से भी गिरावट का खतरा है।

2. एंजेल वन पर INVESTEC की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें