Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज आईटीसी, एंजेल वन, सिंजीन और डाबर पर नोट जारी किए हैं। इसके चलते आज 3 अक्टूबर को कारोबार के दौरान ये शेयर फोकस में बने हुए हैं। ब्रोकरेज फर्म ने आईटीसी, एंजेल वन पर खरीदारी की राय दी है। वहीं सिंजीन पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है। आइए जानते हैं कि एनालिस्ट्स ने इन शेयरों को लेकर क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-