ITC Hotels: लिस्टिंग के दिन ही आ सकती है बड़ी खबर, इन 2 ग्लोबल इंडेक्सों में शामिल हो सकता है शेयर

सिगरेट से लेकर FMCG बिजनेस में कारोबार करने वाली आईटीसी लिमिटेड ने अपने होटल बिजनेस, आईटीसी होटल्स लिमिटेड को अलग कर दिया है। अब यह नई कंपनी जल्द ही शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है। एनालिस्ट्स की मानें तो लिस्टिंग के साथ ही यह शेयर कई अहम ग्लोबल इंडेक्सों में शामिल हो सकता है। नुवामा के मुताबिक, आईटीसी होटल के शेयर मौजूदा अनुमानों के आधार पर MSCI ग्लोबल स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल होने के मानदंडों को पूरा कर सकता है

अपडेटेड Jan 01, 2025 पर 1:32 PM
Story continues below Advertisement
नुवामा के मुताबिक, ITC Hotels के शेयरों का शुरुआती भाव 150 से 175 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकता है

ITC Hotels Listing: सिगरेट से लेकर FMCG बिजनेस में कारोबार करने वाली आईटीसी लिमिटेड ने अपने होटल बिजनेस, आईटीसी होटल्स लिमिटेड को अलग कर दिया है। अब यह नई कंपनी जल्द ही शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है। एनालिस्ट्स की मानें तो लिस्टिंग के साथ ही यह शेयर कई अहम ग्लोबल इंडेक्सों में शामिल हो सकता है। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईटीसी होटल के शेयर मौजूदा अनुमानों के आधार पर MSCI ग्लोबल स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल होने के मानदंडों को पूरा कर सकता है। वहीं ITC का शेयर इस डीमर्जर के बाद भी MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स का हिस्सा बना रहेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि MSCI इस डीमर्जर के चलते 6 जनवरी 2025 को आईटीसी के बाजार भाव पर प्राइस एडजस्टमेंट फैक्टर (PAF) को लागू करेगी। चूंकि ITC होटल के शेयर एक्स-डेट पर कारोबार शुरू नहीं करेंगे, इसलिए MSCI 6 जनवरी को बाजार बंद होने के समय ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में अस्थायी रूप से एक अलग सिक्योरिटी जोड़ने पर विचार कर रहा है।

ITC के प्राइस का कैलकुलेशन 3 जनवरी और 6 जनवरी के क्लोजिंग प्राइस के बीच के अंतर को लेकर किया जाएगा। आईटीसी होटल का कारोबार शुरू होने तक अलग सिक्योरिटी इंडेक्स में बनी रहेगी। आईटीसी होटल्स को MSCI के ग्लोबल स्मॉलकैप इंडेक्स में इसके पहले कारोबारी दिन के क्लोजिंग पर शामिल कर लिया जाएगा।


क्या ITC होटल्स को FTSE इंडेक्स में भी किया जाएगा शामिल?

नुवामा अल्टरनेटिव ने लिखा है कि मौजूदा नियमों के मुताबिक, अगर आईटीसी होटल्स को डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट यानी 6 जनवरी के बाद 20 वर्किंग डे के भीतर सूचीबद्ध नहीं किया जाता है, तो उसे इंडेक्स बाहर कर दिया जाएगा। FTSE ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

ITC होटल्स के शेयरों का क्या हो सकता है भाव?

नुवामा अल्टरनेटिव को उम्मीद है कि आईटीसी होटल्स के शेयरों का शुरुआती बाजार भाव 150 से 175 रुपये प्रति शेयर के बीच होगा।

यह भी पढ़ें- SJVN के शेयरों ने 8% की भरी उड़ान, बिहार सरकार से मिला ₹5663 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 01, 2025 1:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।