ITC के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल एनएसई पर शेयर 1.85 रुपए यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 402.60 रुपए के स्तर पर दिख रहा। आज का इसका दिन का हाई 403.40 रुपए है। इस स्टॉक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने कहा कि वर्तमान स्तरों के आसपास ITC में खरीदारी की सलाह होगी। कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे ठीक-ठाक रहे थे। जीएसटी को लेकर चिंता हुई थी। बीच में ये खबर आई थी कि शायद सिगरेट की जीएसटी में थोड़ी बढ़त की जा सकती है। लेकिन इस स्टेज पर इन चीजों को ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है।
