ITC Q2 Results: देश की दिग्गज एफएमसीजी और सिगरेट कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने गुरुवार 30 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 2% बढ़कर ₹5,180 करोड़ हो गया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 5,078 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बताया कि सिगरेट बिजनेस में बेहतर बिक्री से उसे अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।
