Get App

ITC Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 2% बढ़कर ₹5,180 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 2% की गिरावट

ITC Q2 Results: देश की दिग्गज एफएमसीजी और सिगरेट कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने गुरुवार 30 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 2% बढ़कर ₹5,180 करोड़ हो गया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 5,078 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 6:04 PM
ITC Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 2% बढ़कर ₹5,180 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 2% की गिरावट
ITC Q2 Results: कंपनी ने नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल करने का ऐलान किया है

ITC Q2 Results: देश की दिग्गज एफएमसीजी और सिगरेट कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने गुरुवार 30 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 2% बढ़कर ₹5,180 करोड़ हो गया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 5,078 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बताया कि सिगरेट बिजनेस में बेहतर बिक्री से उसे अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।

रेवेन्यू में गिरावट

हालांकि, कंपनी का कुल रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 2 फीसदी घटकर 19,382 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 19,859 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि कुछ गैर-कोर सेगमेंट में मांग में सुस्ती और इनपुट कॉस्ट में उतार-चढ़ाव का असर उसके रेवेन्यू पर पड़ा है।

बोर्ड ने की अहम घोषणाएं

ITC के बोर्ड ने मंगलवार को कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी। इसमें कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज (CSE) से स्वैच्छिक डीलिस्टिंग का फैसला शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें