Get App

ITC की ऑर्गेनिक फूड मार्केट में धांसू एंट्री, खरीदी इस कंपनी की 100% हिस्सेदारी, अमेरिका और यूएई में भी है दबदबा

ITC News: कंज्यूमर गुड्स कंपनी आईटीसी ने तेजी से बढ़ रहे ऑर्गेनिक फूड मार्केट में एंट्री मार ली है। आईटीसी ने एक कंपनी की पूरी 100% हिस्सेदारी खरीदारी है और इसमें पेमेंट पूरा कैश में किया है। जानिए कि यह कौन सी कंपनी है जिस पर आईटीसी का दिल आया है और आईटीसी ने इसे खरीदा क्यों है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 8:35 AM
ITC की ऑर्गेनिक फूड मार्केट में धांसू एंट्री, खरीदी इस कंपनी की 100% हिस्सेदारी, अमेरिका और यूएई में भी है दबदबा
ITC ने श्रेष्ठ नेचुरल बॉयोप्रोडक्ट्स के 1.87 करोड़ शेयर (100% होल्डिंग) खरीद लिए जिसके बाद अब यह आईटीसी की सहायक कंपनी बन गई है।

ITC News: आईटीसी ने 13 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में एक अहम खरीदारी के बारे में खुलासा किया। कंपनी ने बताया कि इसने श्रेष्ण नेचुरल बॉयोप्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (SNBPL) की 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है। आईटीसी ने इस खरीदारी के लिए ₹400 करोड़ कैश में दिए हैं। इसके अलावा अगले आईटीसी को 24 महीने में ₹72.5 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान करना है। इसके जरिए कंपनी ने तेजी से बढ़ रहे ऑर्गेनिक फूड मार्केट में स्ट्रैटेजिक एंट्री की है। कंपनी ने इसके बारे में पिछली रात में शेयर बाजारों को जानकारी भेजी थी तो ऐसे में शेयरों पर इसका असर सोमवार को दिख सकता है। एक कारोबार दिन पहले शुक्रवार 13 जून को आईटीसी के शेयर बीएसई पर 1.67% की गिरावट के साथ ₹413.90 पर बंद हुए थे।

ITC की सब्सिडरी बन गई Sresta Natural Bioproducts

आईटीसी ने श्रेष्ठ नेचुरल बॉयोप्रोडक्ट्स के 1.87 करोड़ शेयर (100% होल्डिंग) खरीद लिए जिसके बाद अब यह आईटीसी की सहायक कंपनी बन गई है। सौदे के तहत श्रेष्ठ नेचुरल बॉयोप्रोडक्ट्स की सब्सिडरीज- अमेरिका में Fyve Elements LLC और यूएई में Sresta Global FZE अब इसकी पूर्ण मालिकाना हक वाली स्टेप-डाउन सब्सिडरी बन गई है। श्रेष्ठ नेचुरल बॉयोप्रोडक्ट्स की बात करें तो यह ‘24 Mantra Organic’ ब्रांड से ऑर्गेनिक पैकेज्ड स्टेपल्स बेचती है। इसके नेटवर्क में देश के 10 राज्यों में करीब 1.4 लाख एकड़ पर खेती करने वाले करीब 27.5 हजार किसान हैं। इस खरीदारी को लेकर आईटीसी का कहना है कि यह आने वाले समय के लिए तैयार खाद्य पोर्टफोलियो को मजबूत करने के साथ-साथ भारतीय और वैश्विक जैविक बाजारों में उपस्थिति बढ़ाने की उसकी रणनीति के अनुरूप है।

एक साल में कैसी रही ITC के शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें