ITC News: आईटीसी ने 13 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में एक अहम खरीदारी के बारे में खुलासा किया। कंपनी ने बताया कि इसने श्रेष्ण नेचुरल बॉयोप्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (SNBPL) की 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है। आईटीसी ने इस खरीदारी के लिए ₹400 करोड़ कैश में दिए हैं। इसके अलावा अगले आईटीसी को 24 महीने में ₹72.5 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान करना है। इसके जरिए कंपनी ने तेजी से बढ़ रहे ऑर्गेनिक फूड मार्केट में स्ट्रैटेजिक एंट्री की है। कंपनी ने इसके बारे में पिछली रात में शेयर बाजारों को जानकारी भेजी थी तो ऐसे में शेयरों पर इसका असर सोमवार को दिख सकता है। एक कारोबार दिन पहले शुक्रवार 13 जून को आईटीसी के शेयर बीएसई पर 1.67% की गिरावट के साथ ₹413.90 पर बंद हुए थे।