Get App

ITI के शेयर 4 दिनों में 56% चढ़े, नया लैपटॉप, Micro PC लॉन्च करने के बाद उछले शेयर

पिछले 5 दिनों में ही ITI के शेयरों में 52 फीसदी की दमदार रैली देखी गई है। वहीं, पिछले 1 महीने में इसने करीब 70 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 113 फीसदी चढ़ चुका है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 82 फीसदी की तेजी आई है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 6:03 PM
ITI के शेयर 4 दिनों में 56% चढ़े, नया लैपटॉप, Micro PC लॉन्च करने के बाद उछले शेयर
सरकारी कंपनी ITI के शेयरों में आज 14 सितंबर को करीब 7 फीसदी की तेजी देखी गई।

सरकारी कंपनी ITI के शेयरों में आज 14 सितंबर को करीब 7 फीसदी की तेजी देखी गई। स्टॉक ने आज इंट्राडे में 213.30 रुपये के लेवल को छू लिया, जो कि पिछले 25 सालों का उच्चतम स्तर है। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी और शेयर 2.83 फीसदी गिरकर 194 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले चार कारोबारी दिनों में यह स्टॉक करीब 56 फीसदी चढ़ा है। दरअसल, कंपनी ने मार्केट में अपने ब्रांड के तहत लैपटॉप और माइक्रो पीसी डेवलप किया है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की क्वालिटी और परफॉर्मेंस इंटरनेशनल लेवल की है। इस खबर के बाद निवेशक स्टॉक में जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

कंपनी ने बताया, प्रोडक्ट में क्या है खास

एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि 'SMAASH' नाम से ब्रांडेड नए प्रोडक्ट बाजार में उतार दिए गए हैं और इसने Acer, HP, Dell और Lenovo जैसे MNC ब्रांडों के खिलाफ कंपटीशन में कई टेंडर्स जीती हैं। कंपनी ने Intel के साथ मिलकर दोनों प्रोडक्ट्स को डिजाइन किया है। आईटीआई ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंटेल के साथ एक समझौता भी किया है।

कंपनी ने केरल के सरकारी स्कूलों को की लैपटॉप सप्लाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें