सरकारी कंपनी ITI के शेयरों में आज 14 सितंबर को करीब 7 फीसदी की तेजी देखी गई। स्टॉक ने आज इंट्राडे में 213.30 रुपये के लेवल को छू लिया, जो कि पिछले 25 सालों का उच्चतम स्तर है। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी और शेयर 2.83 फीसदी गिरकर 194 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले चार कारोबारी दिनों में यह स्टॉक करीब 56 फीसदी चढ़ा है। दरअसल, कंपनी ने मार्केट में अपने ब्रांड के तहत लैपटॉप और माइक्रो पीसी डेवलप किया है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की क्वालिटी और परफॉर्मेंस इंटरनेशनल लेवल की है। इस खबर के बाद निवेशक स्टॉक में जमकर खरीदारी कर रहे हैं।