Get App

22% तक चढ़ सकता है यह सीमेंट शेयर, दो महीने पहले आया था IPO, जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह

Stocks to BUY: जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 22.4% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। जेफरीज ने सोमवार 6 अक्टूबर को जारी एक रिपोर्ट में इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 170 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 3:22 PM
22% तक चढ़ सकता है यह सीमेंट शेयर, दो महीने पहले आया था IPO, जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह
Stocks to BUY: JSW सीमेंट के शेयर 14 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में 4% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे

Stocks to BUY: जेएसडब्ल्यू सीमेंट के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 22.4% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। जेफरीज ने सोमवार 6 अक्टूबर को जारी एक रिपोर्ट में इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 170 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह बाकी एनालिस्ट्स के औसत टारगेट प्राइस से भी ऊंचा है। बाकी एनालिस्ट्स ने इस शेयर में औसतन करीब 13.5% की संभावित बढ़त की उम्मीद जताई है।

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जेएसडब्ल्यू सीमेंट देश की टॉप-10 सीमेंट कंपनियों में से एक हैं। वित्त वर्ष 2015 से 2025 के बीच कंपनी की क्षमता (capacity) और वॉल्यूम (volume) में क्रमशः 13% और 17% CAGR की दर से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि JSW Cement अब एक क्षेत्रीय खिलाड़ी से आगे बढ़कर पैन-इंडिया कंपनी बनने की दिशा की ओर बढ़ रही है। इससे आने वाले सालों में कंपनी को लाभदायक विस्तार का अवसर मिलेगा। जेफरीज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच JSW सीमेंट का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) लगभग 35% CAGR की दर से बढ़ सकता है।

IPO और लिस्टिंग प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें