ixigo Share Price: ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की पैरेंट कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology) के शेयरों में आज तेज हलचल की गुंजाइश है। इसकी वजह ये है कि कंपनी ने स्टॉक एक्सचेजों को जानकारी दी है कि एक निवेशक इसमें 16% तक हिस्सेदारी खरीदना चाहता है। हालांकि कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि किस निवेशक ने यह प्रस्ताव पेश किया है। शेयरों के मौजूदा स्थिति की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 7 अक्टूबर को बीएसई पर यह 0.27% की गिरावट के साथ ₹310.95 पर बंद हुआ था। इसके शेयरों की पिछले साल जून 2024 में घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई थी।
