Get App

ITI Share: तीन दिन में 37% भागने के बाद आज मुनाफावसूली, निवेशकों को एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

ITI ने हाल ही में कई पॉजिटिव डेवलपमेंट्स की घोषणा की है, जिससे निवेशकों में स्टॉक को लेकर भरोसा बढ़ा है। नवंबर की शुरुआत में आईटीआई भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के तीन पैकेजों के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी है, जिसकी कीमत 4,559 करोड़ रुपये थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 4:41 PM
ITI Share: तीन दिन में 37% भागने के बाद आज मुनाफावसूली, निवेशकों को एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
आईटीआई लिमिटेड के शेयरों में आज 11 दिसंबर को मुनाफावसूली के चलते 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई

ITI Share price: आईटीआई लिमिटेड के शेयरों में आज 11 दिसंबर को मुनाफावसूली के चलते 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। यह स्टॉक BSE पर 360.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। हालांकि, पिछले तीन कारोबारी दिनों में इसमें शानदार तेजी देखी गई और इस दौरान इसने 37 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप 34664.00 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 403.75 रुपये और 52-वीक लो 210.20 रुपये है।

ITI को मिले बड़े ऑर्डर

आईटीआई लिमिटेड ने हाल ही में कई पॉजिटिव डेवलपमेंट्स की घोषणा की है, जिससे निवेशकों में स्टॉक को लेकर भरोसा बढ़ा है। नवंबर की शुरुआत में आईटीआई भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के तीन पैकेजों के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी है, जिसकी कीमत 4,559 करोड़ रुपये थी। इस प्रोजेक्ट में BSNL द्वारा टेंडर किए गए DBOM (डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट और मेंटेनेंस) मॉडल के तहत मिडिल-माइल नेटवर्क का डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस शामिल है।

इसके साथ ही, ITI ने उत्तराखंड सरकार के डायरेक्टोरेट ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग से माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड सर्विलांस सिस्टम (MDTSS) प्रोजेक्ट के लिए 95 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। इस कॉन्ट्रैक्ट में देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल सहित कई जिलों में MDTSS का विकास, कार्यान्वयन और रखरखाव शामिल है, जिसमें 40 चेक गेट शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें