Get App

Jane Street रेवेन्यू में गोल्डमैन सैक्स जैसी कंपनियों से निकली आगे, जानिए फर्श से अर्श पर पहुंचने की दिलचस्प कहानी

2024 लगातार ऐसा चौथा साल था, जब Jane Street को ट्रेडिंग से 10 अरब डॉलर का रेवेन्यू मिला था। जेन स्ट्रीट ने अपने डॉक्युमेंट्स में इनवेस्टर्स को 70 फीसदी प्रॉफिट मार्जिन के बारे में बताया है। इसका मतलब है कि इस साल उसकी कमाई Blackstone और BlackRock जैसी दिग्गज पीई फर्मों से ज्यादा रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 2:57 PM
Jane Street रेवेन्यू में गोल्डमैन सैक्स जैसी कंपनियों से निकली आगे, जानिए फर्श से अर्श पर पहुंचने की दिलचस्प कहानी
IBM के एक पूर्व डेवलपर और कुछ ट्रेडर्स ने मिलकर साल 2000 में जेन स्ट्रीट की शुरुआत की थी।

इस साल की शुरुआत में जब वॉल स्ट्रीट पर बिटकॉइन फंड्स लॉन्च होने शुरू हुई थे तब सिर्फ एक कंपनी थी, जिसने इनमें अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी। उसका नाम जेन स्ट्रीट था। यह इस बात का संकेत था कि जेन स्ट्रीट ने कैसे मुनाफा कमाने के मौके को भांप लिया था और नए तरह के फंड में निवेश किया था। जेन स्ट्रीट सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली ट्रेडिंग फर्मों में से एक है। 3 जुलाई को जेन स्ट्रीट के बारे में तब हर कोई जान गया, जब सेबी ने इस पर बैन लगाया।

2024 में लगातार चौथे साल 10 अरब डॉलर का रेवेन्यू

2024 लगातार ऐसा चौथा साल था, जब Jane Street को ट्रेडिंग से 10 अरब डॉलर का रेवेन्यू मिला था। कोएलिशन ग्रीनविच के डेटा के मुताबिक, जेन स्ट्रीट का ग्रॉस ट्रेडिंग रेवेन्यू पिछले साल 21.9 अरब डॉलर था, जो इक्विटी, बॉन्ड, करेंसी और कमोडिटी ट्रेडिंग से बड़े ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंकों के कुल रेवेन्यू के 14 फीसदी से जयादा है। अनुभवी एनालिस्ट लैरी टैब का कहना है कि जितना मुनाफा यह कंपनी (जेन स्ट्रीट) कमाती है उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

ज्यादा रिटर्न के लिए ज्यादा रिस्क की स्ट्रेटेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें