इस साल की शुरुआत में जब वॉल स्ट्रीट पर बिटकॉइन फंड्स लॉन्च होने शुरू हुई थे तब सिर्फ एक कंपनी थी, जिसने इनमें अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी। उसका नाम जेन स्ट्रीट था। यह इस बात का संकेत था कि जेन स्ट्रीट ने कैसे मुनाफा कमाने के मौके को भांप लिया था और नए तरह के फंड में निवेश किया था। जेन स्ट्रीट सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली ट्रेडिंग फर्मों में से एक है। 3 जुलाई को जेन स्ट्रीट के बारे में तब हर कोई जान गया, जब सेबी ने इस पर बैन लगाया।