Get App

IndusInd Bank share price : इंडसइंड बैक में जोरदार तेजी, मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट ने स्टॉक में भरा जोश

IndusInd Bank share : इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रेटिंग Underweight से बढ़ा कर Equalweight कर दी है। इसके साथ ही इसने स्टॉक के लिए 785 रुपए का टारगेट सेट किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 2:54 PM
IndusInd Bank share price : इंडसइंड बैक में जोरदार तेजी, मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट ने स्टॉक में भरा जोश
मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि वित्त वर्ष 2027 में इंडसइंड बैक का RoA 0.85 फीसदी रह सकता है। वहीं, वित्त वर्ष 2028 में इसका RoA 1 फीसदी के आसपास रह सकता है

IndusInd Bank share : इंडसइंड बैक में आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। दरअसल इंडसइंड बैक पर मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट आई है जिसमें बैंक की रेटिंग बढ़ाई गई है। इस खबर के चलते आज ये शेयर जोश में हैं। फिलहाल 2.20 बजे के आसपास ये शेयर 19.25 रुपए यानी 2.70 फीसदी की बढ़त के साथ 732 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 733 रुपए है। इस शेयर ने 1 साल में 50 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, बैंक निफ्टी ने इस अवधि में 3 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टैनली

इंडसइंड बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रेटिंग Underweight से बढ़ा कर Equalweight कर दी है। इसके साथ ही इसने स्टॉक के लिए 785 रुपए का टारगेट सेट किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 के बाद कंपनी की बैलेंसशीट साफ हो जाएगी। वहीं, वित्त वर्ष 2027 के बाद NIM में सुधार दिखेगा। वित्त वर्ष 2027 के बाद कंपनी को बेहतर एसेट लायबिलिटी मिक्स का फायदा मिलेगा। अच्छे रेश्यो के चलते क्रेडिट कॉस्ट 1.2 -1.3 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2026 में लोन ग्रोथ और PPOP में अनुमान के मुताबिक हल्की नरमी देखने को मिल सकती है।

इंडसइंड बैक: लोन ग्रोथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें