IndusInd Bank share : इंडसइंड बैक में आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। दरअसल इंडसइंड बैक पर मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट आई है जिसमें बैंक की रेटिंग बढ़ाई गई है। इस खबर के चलते आज ये शेयर जोश में हैं। फिलहाल 2.20 बजे के आसपास ये शेयर 19.25 रुपए यानी 2.70 फीसदी की बढ़त के साथ 732 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इसका दिन का हाई 733 रुपए है। इस शेयर ने 1 साल में 50 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, बैंक निफ्टी ने इस अवधि में 3 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है।