Get App

Jane Street: भारतीय शेयर बाजार में कैसे घोटाला कर रही थी ये अमेरिकी कंपनी? ₹4800 करोड़ लूटा

मार्केट रेगुलेटर ने SEBI ने अमेरिका की ट्रेडिंग फर्म Jane Street और उससे जुड़ी तीन अन्य संस्थाओं को भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने से बैन कर दिया। सिर्फ यहीं नहीं, SEBI ने इन तीनों कंपनियों को करीब ₹4,843.5 करोड़ के 'अवैध मुनाफे' को लौटाने का भी निर्देश दिया है। SEBI का आरोप है कि Jane Street और उसकी सहयोगी संस्थाओं ने एक्सपायरी के दिन इंडेक्सों को मैनिपुलेट करके करोड़ों का अवैध मुनाफा कमाया है। आखिर ये पूरा मामला क्या है? कैसे इस पूरे घपले की परत खुली? जानिए इस रिपोर्ट में

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 6:11 PM
Jane Street: भारतीय शेयर बाजार में कैसे घोटाला कर रही थी ये अमेरिकी कंपनी? ₹4800 करोड़ लूटा
जेन स्ट्रीट भारत में अपनी तीन सब्सिडियरीज कंपनियों के जरिए ऑपरेट करती थी

शेयर बाजार से एक बहुत बड़े घपले की खबर आ रही है। मार्केट रेगुलेटर ने SEBI ने अमेरिका की ट्रेडिंग फर्म Jane Street और उससे जुड़ी तीन अन्य संस्थाओं को भारतीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने से बैन कर दिया। सिर्फ यहीं नहीं, SEBI ने इन तीनों कंपनियों को करीब ₹4,843.5 करोड़ के 'अवैध मुनाफे' को लौटाने का भी निर्देश दिया है। साथ ही, इन सभी संस्थाओं के बैंक खातों पर 'डेबिट फ्रीज' लगाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। SEBI का आरोप है कि Jane Street और उसकी सहयोगी संस्थाओं ने भारतीय शेयर बाजार में एक्सपायरी के दिन इंडेक्सों को मैनिपुलेट करके करोड़ों का अवैध मुनाफा कमाया है। आखिर ये पूरा मामला क्या है? कैसे इस पूरे घपले की परत खुली? और जेन स्ट्रीट कैसे अवैध तरीके से मुनाफे कमा रही थी?

इस पूरे मामले की शुरुआत अप्रैल 2024 में हुई, जब अंतरराष्ट्रीय मीडिया में Jane Street ग्रुप और Millennium Management के बीच एक विवाद की खबरें सामने आईं। इस विवाद का कारण था भारतीय शेयर बाजार से जुड़ी एक गुप्त ट्रेडिंग स्ट्रैटजी, जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कानूनी लड़ाई छिड़ गई। रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि Jane Street ने भारत के इक्विटी डेरिवेटिव्स मार्केट में ट्रेडिंग कर $1 बिलियन (लगभग ₹8,000 करोड़ से अधिक) का मुनाफा कमाया था। ये पूरी रकम एक स्पेशल और सीक्रेट ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी की बदौलत हासिल की गई थी, जिसे उन्होंने खुद बनाया था।

इन रिपोर्ट्स ने शेयर मार्केट की रेगुलेटर SEBI का ध्यान खींचा। SEBI ने मामले की गंभीरता को समझते हुए खुद जांच शुरू करने का फैसला लिया। SEBI ने जुलाई 2024 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को निर्देश दिया कि वह Jane Street ग्रुप की ट्रेडिंग गतिविधियों की गहन जांच करे। फिर इस जांच से जुड़ी जो जानकारियां सामने आईं वो, चौंकाने वाली थीं।

SEBI ने जांच में पाया कि जनवरी 2023 से मार्च 2025 के बीच जेन स्ट्रीट ग्रुप ने इंडियन स्टॉक मार्केट्स में कई हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल किया। इससे में से कई ट्रेडिंग स्ट्रैटजी गैर-कानूनी और मैनुपेलिटव थी। इससे चलते एक्सपायरी के दिन शेयर मार्केट में कई भारी ऐसे उतारचढ़ाव देखने को मिले, जिसे सामान्य नहीं माना जा सकता। सेबी के अपने सर्विलांस सिस्टम ने भी इसके संकेत दिए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें