Nikkei at record high: कमजोर करेंसी पर चहके निवेशक! जापान का शेयर मार्केट रिकॉर्ड हाई पर

Nikkei at record high: जापान के स्टॉक मार्केट में जोरदार हरियाली दिखी। इस हफ्ते निक्केई 225 इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और अब आज क्लोजिंग बेसिस पर यह रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है। सबसे तेज उछाल तो बैंकिंग शेयरों में दिखी और इसका इंडेक्स वर्ष 2006 के बाद से सबसे तेज स्पीड से ऊपर चढ़ा। जानिए इस जोरदार रैली की वजह और एक्सपर्ट का क्या कहना है?

अपडेटेड Aug 15, 2025 पर 2:41 PM
Story continues below Advertisement
Nikkei at record high: करेंसी येन के कमजोर और आंकड़ों से इकॉनमी की जोरदार तेजी ने जापान के स्टॉक मार्केट में बहार ला दी।

Nikkei at record high: करेंसी येन के कमजोर और आंकड़ों से इकॉनमी की जोरदार तेजी ने जापान के स्टॉक मार्केट में बहार ला दी। इसके चलते जापान का इक्विटी मार्केट इंडेक्स निक्केई 225 रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है। निक्केई 225 आज का कारोबार समाप्त होने पर 1.68% की बढ़त के साथ 43,379.00 पर बंद हुआ है जोकि क्लोजिंग बेसिस पर रिकॉर्ड हाई लेवल है। इसी हफ्ते यह इंट्रा-डे में 43,451.46 का लेवल भी छू चुका है। ब्रोडर मार्केट की बात करें तो टॉपिक्स (Topix) भी आज 1.6% की बढ़त के साथ 3,107.68 पर बंद हुआ है जो कि रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल है।

इन वजहों से मिला शेयरों को सपोर्ट

ओवरनाइट जापान की करेंसी येन की गिरावट से एक्सपोर्टर्स के शेयरों को सपोर्ट मिला। वहीं आज शुक्रवार को जो आंकड़े आए, उसमें सामने आया कि जापान की इकॉनमी अप्रैल-जून 2025 में 1% की सालाना दर से बढ़ी जोकि अनुमान से बेहतर है। हालांकि एनालिस्ट्स का मानना है कि अमेरिका ने जो टैरिफ लगाया है, उसका पूरा असर बाद में सामने आएगा। नोमुरा सिक्योरिटीज के स्ट्रैटेजिस्ट वातरु अकियामा (Wataru Akiyama) का कहना है कि इसके अलावा अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़ोतरी और अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट की यह टिप्पणी कि बैंक ऑफ जापान आने वाले समय में ब्याज दरें बढ़ा सकता है, इन दोनों वजहों से वित्तीय शेयरों में तेजी आई।


सबसे तेज उछाल बैंकिंग शेयरों में, 19 साल की सबसे बड़ी तेजी

वातरू के मुताबिक घरेलू ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से परफॉरमेंस में सुधार की उम्मीदें बढ़ी हैं जिसके चलते बैंक और बीमा कंपनियों के शेयर उछल गए। टॉपिक्स पर सबसे तेज उछाल बैंकिंग शेयरों में रही। बैंकिंग इंडेक्स 4.7% उछल गया जो मई 2006 के बाद से सबसे अधिक तेजी रही। मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप के शेयर 6% बढ़े। यह लगातार आठवें कारोबारी दिन ऊपर चढ़ा और आज शेयर रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। निक्केई पर आज 177 शेयर मजबूत हुए हैं जबकि महज 46 ही कमजोर हुए हैं।

China Economy News: जुलाई में चीन को लगा झटका, सुस्त पड़ी इकॉनमी, खुदरा बिक्री पर भी पड़ी मार

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Aug 15, 2025 2:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।