ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज, आयशर मोटर्स के शेयर पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। लेकिन टारगेट प्राइस 6925 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 8000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह इस शेयर के लिए किसी ब्रोकरेज से मिला सबसे ज्यादा टारगेट प्राइस है। आयशर मोटर्स बुलेट बाइक बनाने वाली रॉयल एनफील्ड की पेरेंट कंपनी है। साथ ही यह कमर्शियल व्हीकल्स भी बनाती है।