Get App

Eicher Motors के शेयर पर जेफरीज फिदा, टारगेट प्राइस बढ़ाया; 16% तेजी की गुंजाइश

Eicher Motors Share: जेफरीज ने रॉयल एनफील्ड के लिए FY26-28 के दौरान प्रति शेयर आय अनुमानों को भी 3-8% तक बढ़ा दिया है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 1,306.49 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:18 PM
Eicher Motors के शेयर पर जेफरीज फिदा, टारगेट प्राइस बढ़ाया; 16% तेजी की गुंजाइश
Eicher Motors बुलेट बाइक बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ​की पेरेंट कंपनी है।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज, आयशर मोटर्स के शेयर पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है। लेकिन टारगेट प्राइस 6925 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 8000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह इस शेयर के लिए किसी ब्रोकरेज से मिला सबसे ज्यादा टारगेट प्राइस है। आयशर मोटर्स बुलेट बाइक बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ​की पेरेंट कंपनी है। साथ ही यह कमर्शियल व्हीकल्स भी बनाती है।

नया टारगेट प्राइस शेयर के मौजूदा भाव से लगभग 16 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि 12 महीने तक रॉयल एनफील्ड के रजिस्ट्रेशंस की संख्या लगभग एक ही स्तर पर रही। लेकिन अब रजिस्ट्रेशन में तेजी आई है। यह अक्टूबर 2024-मार्च 2025 छमाही के दौरान सालाना आधार पर 14 प्रतिशत और अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान 23 प्रतिशत बढ़े।

प्रति शेयर आय अनुमानों को भी बढ़ाया

जेफरीज ने रॉयल एनफील्ड के लिए FY26-28 के दौरान प्रति शेयर आय अनुमानों को भी 3-8% तक बढ़ा दिया है। जेफरीज को उम्मीद है कि रॉयल एनफील्ड को टूव्हीलर सेगमेंट में चल रहे प्रीमियमाइजेशन से फायदा होगा। कंपनी के लिए कॉम्पिटीशन का सबसे मुश्किल दौर पीछे छूटता हुआ दिख रहा है। ब्रोकरेज का मानना है कि अगर कंपनी हंटर मॉडल से नीचे अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना चुनती है तो टूव्हीलर मार्केट में इसके लिए मौके साफ मौजूद रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें