Market Trade setup : दो दिन की तेजी के बाद, 13 अक्टूबर को निफ्टी इंडेक्स में 0.23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के कारण कल गैप-डाउन ओपनिंग देखने को मिली थी। हालांकि,ब्रॉडर बुलिश ट्रेंड बरकरार रहा। इंडेक्स ने अच्छे मोमेंटम इंडीकेटरों के दम पर हायर हाई, हायर लो पैटर्न बनाना जारी रखा। निफ्टी ने 25,150-25,200 के दायरे का बचाव करने में कामयाब रहा है। ये लेवल अब तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। इसके बाद 25,000 अगला बड़ा सपोर्ट लेवल है। ऊपर की ओर 25,400-25,500 का दायरा एक अहम रेजिस्टेंस जोन बन गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस दायरे से ऊपर एक निर्णायक कदम जून के 25,670 के हाई को छूने का रास्ता खोल सकता है।