Get App

Diwali Stocks 2025: पीएनबी से लेकर रेडटेप तक, दिवाली पर ये 6 शेयर दे सकते हैं 25% तक रिटर्न

Diwali Stocks 2025: शेयर बाजार में दीवाली के शुभ अवसर पर "मुहूर्त ट्रेडिंग" की पंरपरा है। ब्रोकरेज फर्म आशिका ग्रुप (Ashika Group) ने "दीवाली मुहूर्त ट्रेडिंग" के लिए अपने 6 पंसदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज का कहना है कि ये स्टॉक्स अगले एक साल में 25% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इन शेयरों में पंजाब नेशनल बैंक, डॉबर इंडिया, रेडटेप जैसी जानी-मानी कंपनियों के शेयर शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 9:22 AM
Diwali Stocks 2025: पीएनबी से लेकर रेडटेप तक, दिवाली पर ये 6 शेयर दे सकते हैं 25% तक रिटर्न
Diwali Stocks 2025: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया को लेकर भी आशिका ग्रुप ने बुलिश रुख अपनाया है

Diwali Stocks 2025: शेयर बाजार में दीवाली के शुभ अवसर पर "मुहूर्त ट्रेडिंग" की पंरपरा है। ब्रोकरेज फर्म आशिका ग्रुप (Ashika Group) ने "दीवाली मुहूर्त ट्रेडिंग" के लिए अपने 6 पंसदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज का कहना है कि ये स्टॉक्स अगले एक साल में 25% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इन शेयरों में पंजाब नेशनल बैंक, डॉबर इंडिया, रेडटेप जैसी जानी-मानी कंपनियों के शेयर शामिल हैं।

आइए जानते हैं अशिका ग्रुप की इन 6 टॉप दीवाली पिक्स के बारे में विस्तार से -

1. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

इस सरकारी बैंक के शेयर को आशिका ग्रुप ने 115 रुपये के मौजूदा बाजार भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 140 रुपये रखा गया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 21.7 फीसदी तक के उछाल की संभावना है। ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक की बैलेंस शीट में सुधार, NPA में गिरावट और बढ़ते क्रेडिट ग्रोथ की वजह से PNB के शेयरों में आगे और मजबूती देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें