Diwali Stocks 2025: शेयर बाजार में दीवाली के शुभ अवसर पर "मुहूर्त ट्रेडिंग" की पंरपरा है। ब्रोकरेज फर्म आशिका ग्रुप (Ashika Group) ने "दीवाली मुहूर्त ट्रेडिंग" के लिए अपने 6 पंसदीदा शेयरों की लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज का कहना है कि ये स्टॉक्स अगले एक साल में 25% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इन शेयरों में पंजाब नेशनल बैंक, डॉबर इंडिया, रेडटेप जैसी जानी-मानी कंपनियों के शेयर शामिल हैं।